अचानक अंतिम संस्कार में पहुंचकर पुलिस ने चिता से शव को हटाया, ये थी वजह

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में स्थित बिलारी क्षेत्र में रहने वाले मुनेश का शव चिता पर जलने ही वाला था, कि पुलिस ने पहुंचकर शव को चिता से हटा दिया। इसकी वजह मृतक मुनेश की पत्नी का वह आरोप है कि जिसमें उन्होंने अपने पति की हत्या होने का आरोप लगाया। पत्नी के इस आरोप के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने दी ये जानकारी

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिसकर्मी ने बताया कि  डायल 112 पर एक फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि पुलिस को बिना बताए हत्या के शिकार एक शख्स का अंतिम संस्कार किया जा रहा है।

पुलिस सोमवार तड़के श्मशान घाट पहुंची और शव को चिता से नीचे उतारा। बाद में शव को ऑटोप्सी के लिए भेज दिया गया। इस बीच, मुनेश की पत्नी पूनम ने मुनेश के भाइयों सौरभ और सुशील पर संपत्ति विवाद में उसके पति की हत्या करने का आरोप लगाया।

पत्रकारों से बात करते हुए मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि संपत्ति को लेकर उसके पति पर उनके परिवार के सदस्यों द्वारा बार-बार हमला किया गया था। उसने पुलिस पर निष्क्रियता बरतने का भी आरोप लगाया और कहा कि हाल ही में उसके पति के साथ मारपीट होने के बाद, उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

यह भी पढ़ें: आंदोलित किसानों को रास न आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, गठित कमेटी पर लगाया आरोप

बिलारी पुलिस स्टेशन के एसएचओ मदन मोहन ने कहा कि मौत के वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा, जिसका फिलहाल इंतजार है। रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।