पुलिस ने ड्रग्स माफियाओं पर कसा नकेल, नशीले पदार्थ के साथ तीन गिरफ्तार

राजस्थान की राजधानी जयपुर में जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ तबाड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनसे भारी मात्रा में अफीम सहित लाखों रुपये की नकदी बरामद की गई है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ हुई तबाडतोड कार्रवाई

जयपुर पुलिस कमिश्नर आंनद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर शहर में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत श्याम नगर एवं महेश नगर थाना इलाके में सीएसटी टीम ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ तबाडतोड कार्रवाई करते हुए 2 किलो 494 ग्राम अफीम,एक लग्जरी कार,मादक पदार्थ ब्रिकी के एक लाख से अधिक रुपये सहित दीपक कुमार यादव (33) निवासी गांव कुनेढ प्रागपुरा जयपुर ग्रामीण राजेन्द्र प्रसाद नगर मानसरोवर,पीराराम विश्नोई (33)निवासी गांव धमाणा का गौलिया तहसील सांचौर जिला जालौर और किशन लाल विश्नोई (35)निवासी गांव धमाणा का गोलिया सांचौर, जिला जालौर कटारियां काॅलोनी रामनगर विस्तार महेश नगर को गिरफ्तार किया है। 

यह भी पढ़ें: डॉक्टर ने किया बड़ा दावा, कहा- होम्योपैथी में है कोरोना का कारगर इलाज

आरोपितों से प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि किशन लाल द्वारा स्वयं ही मादक पदार्थ अफीम तस्करी कर छोटे-छोटे पैकिटों में पैंकिंग कर सप्लाई एवं बेचना बताया है। आरोपितों से उनके मादक पदार्थ अफीम के पेडलर, स्रोत के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है।