बनारस में पीएम मोदी ने की रैली, कहा- काशी में मेरी मृत्यु के लिए प्रार्थना की, तो मुझे खुशी हुई

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में आज 12 जिलों में पांचवें चरण का मतदान समाप्त हो गया। वहीं आखिरी दो चरणों के होने वाले चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल एकदम कमर कसकर तैयारी कर रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व मैदान में उतर चुका है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए वाराणसी पहुंचे। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने देखा है कि भारतीय राजनीति में लोग कितना नीचे गिरे हैं, लेकिन जब काशी में मेरी मृत्यु के लिए प्रार्थना की गई, तो मुझे खुशी हुई। इसका मतलब यह हुआ कि मरते दम तक न तो मैं काशी छोड़ूंगा और न यहां के लोग मुझे छोड़ेंगे।

पीएम मोदी ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान में हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जब ये घोर परिवारवादी सरकार में थे तो यूपी के विकास के लिए, गरीबों के लिए हम जो भी काम लेकर आते थे, उसमें ये अड़ंगा लगा देते थे। लेकिन बीते पांच साल में डबल इंजन की सरकार ने यूपी के विकास की पूरी ईमानदारी से कोशिश की है।

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के भतीजे मुबस्सर ने थामा भाजपा का दामन, PM मोदी को लेकर कही ये बात

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि हम सेवा करने के लिए ही राजनीति में आए हैं। ये एक-दो दिन की रिहर्सल नहीं, एक-दो साल का कोर्स नहीं है। बल्कि सेवा एक महायज्ञ है, जो जीवन की आखिरी सांस तक अनवरत चलते रहना चाहिए। इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि काशी तो अविनाशी कही जाती है और काशी के लोग जब विश्वनाथ धाम परियोजना को लेकर गर्व का अनुभव कर रहे थे तो उस समय हमने एक और अनुभव किया। हम सभी ने देखा कि भारत की राजनीति में कुछ लोग किस हद तक नीचे गिर गए हैं।