पीएम मोदी बोले- कच्छ के लोगों ने जिस साहस से चक्रवात का मुकाबला किया, ये अभूतपूर्व है

पीएम नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात’ का 102 वां संस्करण जारी किया. पीएम ने कहा कि आमतौर पर ‘मन की बात’ हर माह के अंत में  यानि आखिरी रविवार को होता है, लेकिन इस बार यह एक हफ्ते पहले हो रही है. आप सभी जानते हैं कि मैं अगले सप्ताह अमेरिका में रहूंगा. वहां कार्यक्रम काफी व्यस्त होने वाला है. ऐसे में मैंने सोचा पहले आपसे बात कर लूं. इससे बेहतर क्या हो सकता है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बहुत से लोग कहते हैं कि पीएम के रूप में उन्होंने बेहतर काम किया है, या कोई और महान काम किया है.

मन की बात में अनेक श्रोता उनके पत्रों में प्रशंसा की बौछार करते रहते हैं. कुछ कहते हैं ​कि एक विशेष कार्य किया गया था. पीएम मोदी ने हाल में आए चक्रवात का जिक्र किया. उन्होंने कहा, अभी दो-तीन दिन पहले हमने देखा कि देश के पश्चिमी हिस्से में कितना बड़ा चक्रवात आया… तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई. कच्छ में चक्रवाती तूफान बिपर्जोय ने भारी तबाही मचाई. कच्छ के लोगों ने जिस साहस और तैयारी के साथ इतने खतरनाक चक्रवात का मुकाबला किया. वह उतना ही अभूतपूर्व है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कभी दो दशक पहले विनाशकारी भूकंप के बाद कच्छ को कभी न उबर पाने वाला कहा जाता था. वहीं जिला देश के सबसे तेजी से विकास करने वाले जिलों में एक है. मुझे यह विश्वास है ​कि कच्छ के लोग बिपरजॉय चक्रवात से हुई तबाही से तेजी से उभरेंगे.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में याद किया इमरजेंसी का दौर, बताया भारतीय लोकतंत्र का काला अध्याय

गौरतलब है कि पीएम मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की राजकीय यात्रा पर जाने वाले हैं. ऐसे में हर माह के आखिरी रविवार को आयोजित होने वाले इस प्रमुख रेडियो कार्यक्रम  इस माह थोड़ा पहले प्रसारित किया गया. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और प्रथम महिला जिल बाइडेन एक राजकीय रात्रिभोज में पीएम मोदी की मेजबानी करने वाले हैं. 30 अप्रैल को ‘मन की बात’ के 100 वें एपिसोड का प्रसारण न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय सहित विश्व भर में किया गया था.