New Delhi, May 25 (ANI): Prime Minister Narendra Modi addresses upon his arrival to India post concluding his three-nation visit to Japan, Papua New Guinea and Australia, at the Palam Airport, in New Delhi on Thursday. (ANI Photo/Ayush Sharma)

पीएम मोदी बोले- ‘अडिग संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे राष्ट्र की सेवा करने पर गर्व है’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि उन्हें एक ऐसे देश की सेवा करके गर्व महसूस होता है, जो अडिग संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है और इस बात पर जोर दिया कि देश की हर छलांग लोगों की ताकत और भावना की प्रमाण है। ट्विटर पर ‘9ईयर्स ऑफ इंडिया फर्स्ट’ हैशटैग के साथ प्रधानमंत्री मोदी की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब भारतीय जनता पार्टी (BJP) केंद्र में उनके नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में विशाल जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।

New Delhi, May 25 (ANI): Prime Minister Narendra Modi addresses upon his arrival to India post concluding his three-nation visit to Japan, Papua New Guinea and Australia, at the Palam Airport, in New Delhi on Thursday. (ANI Photo/Ayush Sharma)

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘एक ऐसे राष्ट्र की सेवा करके गर्व होता है, जो अडिग संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। बहुपक्षीय मंचों से लेकर ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ तक, हर छलांग हमारे लोगों की ताकत और भावना की प्रमाण है।’

प्रधानमंत्री ने ‘पहले राष्ट्र’ की नीति का पालन करने और राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देने के अपनी सरकार के दृष्टिकोण पर एक लेख भी साझा किया।

मोदी के शासन में वोट बैंक की जगह विकास के मुद्दों पर ध्यान दिया गया’

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय राजनीतिक संस्कृति के विमर्श को वोट बैंक बनाए जाने से हटाकर विकास पर केंद्रित कर दिया है, नड्डा ने तिरुपति के निकट श्रीकालाहस्ती में एक जनसभा में, पिछले नौ वर्षों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में वर्तमान शासन ‘पी2जी2’-गरीब समर्थक और सुशासन के मंत्र का पालन कर रहा है।उन्होंने कहा, ‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि नरेन्द्र मोदी की सरकार ने पिछले नौ वर्षों में राजनीति की धारणा में बदलाव किया है। राजनीति एक समय में वोट बैंक की राजनीति थी। अब वोट बैंक की राजनीति को रिपोर्ट कार्ड की राजनीति में बदल दिया गया है।’

यह भी पढ़ें: अध्यादेश के खिलाफ महारैली में केजरीवाल बोले- SC को नहीं मानते प्रधानमंत्री, उनको बहुत अहंकार है

मोदी सरकार ने लिखी विकास और जन कल्याण की नई परिभाषा

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास और जनकल्याण की नयी परिभाषा लिखी है।मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर ओडिशा के देवगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं से ओडिशा की महिलाओं को सबसे ज्यादा लाभ मिला है।उन्होंने बताया कि देवगढ़ की महिलाओं, किसानों और युवाओं ने इन कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाया है।