DU के शताब्दी समारोह में बोले पीएम मोदी- जिसके पास ज्ञान, वही सुखी और बलवान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल हुए. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय कंप्यूटर सेंटर और ‘प्रौद्योगिकी संकाय’ की इमारत और दिल्ली विश्वविद्यालय के अकादमिक ब्लॉक की आधारशिला रखी. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यहां आना बिल्कुल अपनों में आने जैसा है. यहां कुछ लोगों को मैं उनके छात्र जीवन से जानता हूं. उनमें से आज कई लोग आज अहम पदों पर हैं. उन्होंने कहा कि छात्रों की तरह मैं भी आज मेट्रो का सफर कर यहां तक पहुंचा हूं.

दिल्ली विश्वविद्यालय ने ऐसे समय में अपने 100 वर्ष पूरे किए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने ऐसे समय में अपने 100 वर्ष पूरे किए हैं, जब देश अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है. कोई भी देश हो, उसके विश्वविद्यालय, शिक्षण संस्थान, उसकी उपलब्धियों का सच्चा प्रतिबिंब होते हैं. DU की भी इन 100 वर्षों की यात्रा में कितने हीं ऐतिहासिक पड़ाव आएं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए मेट्रो से यात्रा किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने मेट्रो में यात्रा कर रहे यात्रियों से बातचीत की.

यह भी पढ़ें: इस दिन आमने-सामने होंगे भारत और चीन, आंख में आंख डाल कर होगी सीधी और स्पष्ट बात

जिसके पास ज्ञान है वही सुखी है, वही बलवान है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि निष्ठा धृति सत्यम्, विश्वविद्यालय का ये ध्येय वाक्य अपने हर एक छात्र के जीवन में मार्गदर्शक दीपक की तरह है… जिसके पास ज्ञान है वही सुखी है, वही बलवान है. वास्तव में वही जीता है जिसके पास ज्ञान है.