20 अक्टूबर को कुशीनगर आ सकते हैं पीएम मोदी, तैयारियों में प्रशासन ने झोकी ताकत

कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को पक्का मान जिला प्रशासन व एयरपोर्ट अथॉरिटी ने युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुधवार को सुबह जिलाधिकारी एस राजलिंगम के नेतृत्व में एयरपोर्ट के वीवीआईपी लाउंज में अधिकारियों की दो दौर में बैठक हुई। अभी कोई आधिकारिक कार्यक्रम नही आया है किंतु प्रशासन ने तैयारियों में ताकत झोंक दी है।

कुशीनगर के डीएम तैयारियों के काम का किया निरिक्षण

बैठक में उद्घाटन समारोह को व्यवस्थित व पीएम के प्रोटोकाल के अनुरूप कराए जाने को लेकर चर्चा हुई। टर्मिनल बिल्डिंग के सामने के मैदान को सभा स्थल के लिए चुना गया है। बैठक में स्थल पर जलभराव, गड्ढें, घास की समस्या सामने आई। जिस पर डीएम ने स्थल के समतलीकरण कराए जाने का निर्देश दिया। योजना बनी की सभा स्थल पर मिट्टी भराई कराकर समतलीकरण का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया जाए। जिला प्रशासन व एयरपोर्ट अथॉरिटी संयुक्त रूप से इस कार्य को करेगी। स्थल की घास कटाई का कार्य सुबह शुरू करा दिया गया।

जिला पंचायत राज विभाग के तीन सौ सफाई कर्मचारी घास कटाई के कार्य में जुट गए। पम्पिंग सेट लगाकर व अस्थाई ड्रेनेज बनाकर जलभराव को समाप्त करने के लिए नगरपालिका व लोक निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग के अभियंता लग गए। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पांडाल, मंच, लाइट एन्ड साउंड के लिए इवेंट कम्पनियों से कोटेशन मांगे हैं।

कुशीनगर के डीएम ने मौके का निरीक्षण करने के बाद सम्बन्धित अधिकारियों को कार्य में जुट जाने को निर्देशित किया। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा, एसडीएम प्रमोद तिवारी,एयरपोर्ट महाप्रबन्धक सिविल नारायण कोरी, महाप्रबन्धक संजय नारायण, प्रबन्धक सुरक्षा सन्तोष मौर्य, सीओ पीयूषकांत राय, तहसीलदार मान्धाता सिंह, अधिशासी अधिकारी प्रेमशंकर गुप्त आदि उपस्थित रहे।

स्ट्रीट लाइट लगना शुरू

कुशीनगर एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग से लेकर कसाडा चौक तक की सड़क स्ट्रीट लाइट से जगमग होगी। नपा ने स्ट्रीट लाइट के फाउंडेशन का कार्य बुधवार को शुरू कर दिया। नगरपालिका मार्ग की सफाई व सुंदरीकरण का कार्य की भी जिम्मेदारी दी गई है। ईओ प्रेमशंकर गुप्त ने बताया की अमिय चौक से एयरपोर्ट जाने वाली रोड पर भी स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की योजना है।

नापी गई पांडाल की साइज

सभास्थल के 250 मीटर लम्बा व 100 मीटर चौड़े क्षेत्र को नापा गया। इस एरिया में मंच, डी क्षेत्र और वीवीआईपी गैलरी, मीडिया गैलरी आदि बनाए जायेंगे। सभास्थल पर 25 हजार कुर्सियां लगाए जाने की योजना बनी है।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के लखनऊ पहुंचते ही प्रियंका गांधी को मिली राहत, प्रशासन ने किया रिहा

आयेंगे मेगा कम्पनियों सीईओ

कुशीनगर एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में कई देशी विदेशी मेगा एयरलाइन व टूर ट्रेवेल कम्पनियों के सीईओ भी आयेंगे। बौद्ध सर्किट के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नागर विमानन मंत्रालय व पर्यटन मंत्रालय के उच्चाधिकारी सीईओ व को आमंत्रित कर रहे हैं।