वाराणसी में PM मोदी, काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित किये

देव दीपावली उत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं। इस साल देव दीपावली का पर्व गंगा नदी के दोनों किनारों पर 15 लाख दीप जलाकर मनाया जा रहा है। पीएम मोदी संत रविदास घाट पहुंच चुके हैं और यहां से वह भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ भी जाएंगे।

वाराणसी से बड़े अपडेट्स:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्रूज से चेत सिंह घाट पर आयोजित लाइट एंड साउंड शो का आनंद ले रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि काशी सबको, पूरे विश्व को प्रकाश देने वाली है। पथ प्रदर्शन करने वाली है। हर युग में काशी के इस प्रकाश से किसी ने किसी महापुरुष की तपस्या जुड़ जाती है और काशी दुनिया को रास्ता दिखाती है। उन्होंने कहा, काशी की ये भावना, देव दीपावली की परंपरा का ये पक्ष भावुक कर जाता है। इस मौके पर पीएम मोदी ने पंजाब के किसानों को गुरु नानक की सीख की याद दिलाई।

गुरु नानक की सीख की याद दिलाई

पीएम मोदी ने कहा, आज हम रिफॉर्म्स की बात करते हैं, लेकिन समाज और व्यवस्था में रिफॉर्म्स के बहुत बड़े प्रतीक तो स्वयं गुरु नानक देव जी ही थे। हमने ये भी देखा है कि जब समाज, राष्ट्रहित में बदलाव होते हैं, तो जाने-अनजाने विरोध के स्वर ज़रूर उठते हैं। मगर, जब उन सुधारों की सार्थकता सामने आने लगती है तो सबकुछ ठीक हो जाता है। यही सीख हमें गुरुनानक देवजी के जीवन से मिलती है।

PM ने कहा- विरासत का मतलब है हमारी संस्कृति-हमारी आस्था

राजघाट से पीएम मोदी ने कहा, आज मां गंगा के सानिध्य में काशी प्रकाश का उत्सव मना रही है। मुझे भी महादेव के आशीर्वाद से इस प्रकाश गंगा में डुबकी लगाने का सौभाग्य मिल रहा है।

500 साल से उलझी समस्या को पीएम मोदी ने सुलझा: सीएम योगी

इस अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये दीप काशीवासियों का भाव है। 6 साल में गंगा की निर्मलता देखने को मिली है। 500 साल से उलझी समस्या को पीएम मोदी ने सुलझाया है। 6 साल पहले लोग गंगा में डुबकी लगाने से पहले सोचते थे, लेकिन अब काशी का भौतिक और आध्यात्मिक विकास हो रहा है।

पीएम ने दीप प्रज्वलित किया

काशी आस्था के रंग में रंगी नजर आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीप प्रज्ज्वलित करके देव दीपावली महोत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्‍होंने मंदिरों की वेबसाइट का भी उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर प्रोजेक्ट का जायजा लेने के बाद दीप दान के लिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने अपने भाषण में किसानों को लेकर कही ये बातें, विपक्ष पर कसा तंज

काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद पीएम मोदी मंदिर कॉरिडोर प्रोजेक्ट का जायजा ले रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डोमरी घाट के बाद क्रूज से लतिया घाट पहुंचे हैं।