प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष को दी बधाई, जमकार पढ़ें तारीफों के कसीदें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष पद पर दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर ओम बिरला को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में उन्होंने कई कदम उठाए हैं जिन्होंने हमारे संसदीय लोकतंत्र को समृद्ध किया है और कामकाज में वृद्धि की है, जिससे कई ऐतिहासिक और साथ ही जन-समर्थक कानूनों को पारित किया गया है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर की ओम बिरला की तारीफ़

प्रधानमंत्री ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पहली बार सांसद, युवा सांसदों और महिला सांसदों को सदन के पटल पर बोलने का अवसर देने पर विशेष जोर दिया है। उन्होंने विभिन्न समितियों को भी मजबूत किया है, जिनकी हमारे लोकतंत्र में भूमिका महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें: बंगाल वापसी से पहले अमित शाह से फिर मिले राज्यपाल धनखड़, सियासी हलचल तेज

उल्लेखनीय है कि ओम बिरला ने 19 जून 2019 को लोकसभा अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया था। उन्होंने बीते शुक्रवार को बताया कि 17वीं लोकसभा के दौरान पांच सत्रों में सदन में कुल 122 प्रतिशत कामकाज हुआ। इस दौरान 107 विधेयक पारित हुए और 102 विधेयक प्रस्तावित हुए।