भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी शामिल, इस बैठक के माध्यम से विपक्ष के लगाए गए आरोपों का होगा समाधान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में शामिल होकर मणिपुर पर विपक्ष के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दी है। विपक्ष के अनुरोध पर भाजपा संसदीय समिति ने विधिवत सुनवाई करने का निर्णय लिया है। मणिपुर मुद्दे के बारे में राज्यसभा में चर्चा के लिए 11 सांसदों ने स्थगन प्रस्ताव पेश किया है। आपको बता दे, इनमें राघव चड्ढा, के केशव राव, केआर सुरेश रेड्डी, जोगिनीपल्ली संतोष कुमार समेत कई नाम शामिल है।

जानकारी के मुताबिक, भाजपा संसदीय दल की बैठक संसद भवन में आयोजित की गई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भाग लिया। इस बैठक के माध्यम से संसद सत्र में विपक्ष के लगाए जा रहे आरोपों का समाधान किया जा सकता है। मणिपुर पर हो रहे विवाद के बीच, सरकार ने मणिपुर हिंसा पर चर्चा के लिए पूरी तैयारी की है, जो विपक्ष के द्वारा संसद में बयान देने की मांग पर अड़ा है।

आपको बता दे, इस समय राज्यसभा में चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव के साथ-साथ मणिपुर पर हो रहे हंगामे की समीक्षा करने की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति संसद में जारी गतिरोध को समाधान करने की संभावना बढ़ा सकती है।

यह भी पढ़े : सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी सर्वे पर लगाई 26 जुलाई तक रोक, हाईकोर्ट जाने के लिए मुस्लिम पक्ष को दिया आदेश