कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने किया ऐसा ऐलान, भारत पर टिक गई दुनिया की नजर

पूरे विश्व को अपनी जद में ले चुके कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐसा ऐलान किया है, जिसके बाद पूरी दुनिया की निगाह भारत पर टिक गई है। पीएम मोदी ने यह ऐलान कोरोना वैक्सीन को लेकर किया है। इस ऐलान में उन्होंने कहा है कि अगले कुछ सप्ताह में कोरोना वैक्सीन आ जाएगी। पीएम मोदी ने यह ऐलान एक सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए दिया।

पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक में दिया ये बयान

इस सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगले कुछ हफ्तों में कोरोना वैक्सीन आ जाएगी। अभी दूसरे देशों की कई वैक्सीन के नाम हम बाजार में सुन रहे हैं लेकिन दुनिया की नजर कम कीमत वाली, सबसे सुर​क्षित वैक्सीन पर है और इसलिए पूरी दुनिया की नजर भारत पर भी है।

पीएम मोदी ने कहा कि करीब 8 ऐसी संभावित वैक्सीन हैं जो ट्रायल के अलग-अलग चरण में हैं और जिनका उत्पादन भारत में ही होना है। भारत की अपनी 3 वैक्सीन का ट्रायल अलग-अलग चरणों में है। विशेषज्ञ ये मान रहे हैं कि वैक्सीन के लिए बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। माना जा रहा है कि अगले कुछ हफ्तों में कोरोना की वैक्सीन तैयार हो जाएगी। जैसे ही वैज्ञानिकों की हरी झंडी मिलेगी भारत में टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा। ‘

पीएम मोदी ने कहा कि  फरवरी-मार्च की आशंकाओं भरे, डर भरे माहौल से लेकर आज दिसंबर के विश्वास और उम्मीदों भरे वातावरण के बीच भारत ने बहुत लंबी यात्रा तय की है। अब जब हम वैक्सीन के मुहाने पर खड़े हैं तो वही जनभागीदारी, वही साइंटिफिक अप्रोच, वही सहयोग आगे भी बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़ें: पाक के साथ मिलकर भारत के खिलाफ खतरनाक साजिश रच रहा तुर्की, खतरे में कश्मीर

कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी द्वारा किये गए इस ऐलान के बाद विश्व के कई देशों की निगाह भारत पर आकर टिक गई है। वैसे तो कई देश कोरोना वैक्सीन का निर्माण कार्य पूरा होने की बात कर रहे हैं, लेकिन दुनिया को कम कीमत वाली सबसे सुर​क्षित वैक्सीन पर है। ऐसे में दुनिया को भारत से बहुत उम्मीदें जुडी हैं। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने बीते दिनों उन सभी स्थानों का दौरा किया था जहां कोरोना वैक्सीन का निर्माण कार्य किया जा रहा है