देश में कई तरह-तरह की विभिन्न सरकारी योजनाएं चल रही हैं, जिनका लाभ काफी बड़ी संख्या में लोग ले भी रहे हैं। जिसमे शामिल है- बीमा, आवास, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेंशन आदि। इसके अलावा कई तरह की ऐसी योजनाएं भी हैं, जिनमें पात्र लोगों को आर्थिक मदद भी दी जाती है। जैसे की- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना को केंद्र सरकार के माध्यम से किसानों के लिए चलाया जाता है। योजना के द्वारा बीते दिनों पात्र किसानों को 14वीं किस्त का लाभ मिला है, जिसके बाद से अब सभी लाभर्थियों को अब 15वीं किस्त का इंतजार है। तो चलिए आगे बताते हैं की 15वीं किस्त कब तक जारी हो सकती है….
मिलने वाला लाभ :
अगर आप भी पीएम किसान योजना से जुड़े हुए हैं, तो पात्र लाभार्थियों को साल में करीब 3 बार दो-दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है। ऐसे में आपको सालाना 6,000 रुपये का लाभ मिलता है।
जानें, कब जारी होगी 15वीं किस्त?
आपको बता दे, 14 किस्त जारी होने के बाद अब सभी लाभार्थियों को अब अपनी 15वीं किस्त का बेसब्री से इंतज़ार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवंबर महीने में 15वीं किस्त जारी हो सकती है। हालांकि, अब तक सरकार की ओर से इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। पर अगर नियमों की मानें तो किस्त जारी होने का समय नवंबर हो सकता है।
ये काम हैं जरूरी:-
नंबर 1
अगर आप पीएम किसान योजना से जुड़े हैं, तो आपके लिए आवश्यक है कि आप ई-केवाईसी करवा लें। अगर आप ये नहीं करवाते हैं, तो नियमों के अनुसार आपकी किस्त अटक सकती है और आप लाभ से वंचित रह सकते हैं।
नंबर 2
वहीं, इस योजना से जुड़े सभी लाभार्थियों के लिए भू-सत्यापन करवाना भी आवश्यक है। इसके अलावा आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक होना भी अति आवश्यक है। अगर ये काम पूरे नहीं हैं, तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड : पहाड़ में अब युवा-महिलाएं संभालेंगी गोवंश सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी, जानें- क्या है पूरी योजना
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine