चुनाव से ठीक पहले पीके ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका, छोड़ा सीएम अमरिंदर सिंह का साथ

अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को एक बड़ा झटका दिया है। दरअसल, प्रशांत किशोर ने आगामी चुनाव से ठीक पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कप्तान अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार और चुनावी रणनीतिकार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

अमरिंदर सिंह ने प्रशांत किशोर को दी थी बड़ी जिम्मेदारी

इसी वर्ष मार्च माह में प्रशांत किशोर को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपना प्रधान सलाहकार और चुनावी रणनीतिकार नियुक्त किया था। हालांकि, उनकी इस नियुक्ति को लेकर पार्टी में विरोधी स्वर भी सुनाई दिए थे। विवादों के बीच प्रशांत किशोर ने कहा था कि वे इस पद पर रहते हुए सिर्फ एक रुपया वेतन ही लेंगे। पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने रणनीति बनानी शुरू की और इसे लेकर उनकी मुख्यमंत्री से बैठकें भी हो चुकी हैं।

प्रशांत किशोर ने अपने फैसले की जानकारी देते हुए सीएम अमरिंदर सिंह से कहा है कि सार्वजनिक जीवन में सक्रिय भूमिका से अस्थायी अवकाश लेने के अपने निर्णय के मद्देनजर मैं आपके ‘प्रधान सलाहकार’ के रूप में जिम्मेदारियों को संभालने में सक्षम नहीं हूं। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मुझे इस जिम्मेदारी से मुक्त करने की कृपा करें।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के नए आईटी रूल्स को मिली बड़ी चुनौती, हाईकोर्ट ने दिए सख्त निर्देश

अपनी ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि वे इस पद पर ठीक से कार्य नहीं कर पा रहे और ऐसे में इस पद के साथ नाइन्साफी होगी। प्रशांत किशोर को लेकर ऐसी भी चर्चाएं चली थी कि वे केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ पूरे विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए हैं।

अब पंजाब कांग्रेस की चुनाव रणनीति का क्या होगा अथवा प्रशांत किशोर पंजाब कांग्रेस की टीम को सहयोग करेंगे अथवा नहीं, इसे लेकर खुद प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में कुछ नहीं कहा है।