पेट्रोल-डीजल हुआ और महंगा, दिल्ली में पेट्रोल 104 रुपये के पार

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तेजी का असर घरेलू बाजार में भी दिख रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार छठे दिन डीजल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर और पेट्रोल के भाव में 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल बढ़कर 104.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल भी उछलकर 92.82 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 110.12 रुपये, 101.53 रुपये और 104.80 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल का भाव भी उछलकर क्रमश: 100.66 रुपये, 97. 26 रुपये और 95.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गौरतलब है कि इस महीने पेट्रोल 2.50 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है, जबकि डीजल 2.95 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हुआ है।

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन दिनों जबरदस्त तेजी है। इस हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.44 डॉलर उछलकर 82.39 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 1.05 डॉलर बढ़कर 79.35 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।