सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पेगासस जासूसी मामला, याचिका दायर कर की गई बड़ी मांग

पेगासस के जरिए कथित तौर पर भारत में विपक्षी दलों के नेताओं और पत्रकारों की जासूसी के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआईटी जांच की मांग की गई है। याचिका वकील मनोहर लाल शर्मा ने दायर किया है। याचिका में पेगासस से जासूसी प्रकरण की एसआईटी जांच की मांग की गई है। साथ ही भारत में पेगासस की खरीद पर रोक लगाने की मांग की गयी।

पेगासस मामले को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

बता दें कि पेगासस से जासूसी के मामले ने राजनीतिक हलकों में खलबली मचा दी है। इसे लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में राहुल गांधी समेत दूसरे विपक्षी नेताओं और पत्रकारों की जासूसी का आरोप है। इस मुद्दे पर कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष मोदी सरकार को घेरने की कोशिश में जुटा है। बीते सोमवार को शुरू हुआ संसद का मानसून सत्र भी इसी की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। हालांकि सरकार ने संसद में विपक्ष के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

यह भी पढ़ें: ओवैसी ने बिगाड़ा सियासी दलों का राजनीतिक समीकरण, सपा-बसपा में मची हलचल

एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठन ने खुलासा किया है कि इजराइली जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस के जरिए भारत के दो मंत्रियों, 40 से अधिक पत्रकारों, विपक्ष के तीन नेताओं सहित बड़ी संख्या में कारोबारियों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के 300 से अधिक मोबाइल नंबर हैक किए गए।