ब्रिटेन से दिल्ली लौटे यात्रियों ने बढ़ाई चिंता, देश में कोरोना के नए स्ट्रेन से 26 संक्रमित

जहां एक तरफ कोरोना की रफ़्तार धीमी होती नजर आ रही है, वहीँ दूसरी तरफ कोरोना का नया स्ट्रेन अपने पैर पसारते हुए नजर आ रहा है। दरअसल ब्रिटेन में टीकाकरण अभियान के बीच कोरोना के नए और घातक स्वरूप ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है। भारत भी अब इससे अछूता नहीं है। इस बीच जानकारी मिली है कि ब्रिटेन से दिल्ली आए छह लोग संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में देश में ब्रिटेन से आए लोगों में अब तक कुल 26 संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, अभी यह कहना मुश्किल है कि ये सभी कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित हुए हैं।

ब्रिटेन से जो यात्री लौटे है उनके कोविड संक्रमित होने की पुष्टि अब तक कर्नाटक, चेन्नई, दिल्ली, अमृतसर और कोलकाता में हुई है। इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट मॉनिटरिंग ग्रुप ने तत्काल एक बैठक बुलाई थी और ब्रिटेन में कोविड-19 के हालात का भारत में प्रभाव का जायजा लिया था। इसी के चलते भारत ने ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर 31 दिसंबर तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।

केरल में कोरोना के नए स्ट्रेन के पहुंचने का डर

केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा है कि हमें डर है कि कोरोना का नया स्ट्रेन केरल में भी आ जाएगा। हमने केरल के सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर यूरोप, इटली और ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग करने का फैसला किया है। वह अपने घर में सख्त निगरानी के बीच रहेंगे। ब्रिटेन से एक विमान कल आया था, जिसके परिणाम आने अभी बाकी हैं।कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर देश में चिंता का माहौल बना हुआ है,

हवाई अड्डों पर बनाई जा रही हेल्प डेस्क

सरकार ने देश में बढ़ते कोरोना मामले और ब्रिटेन में वायरस के नए वर्जन आने के बाद बनते हालात को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क बनाने का फैसला किया है। ब्रिटेन समेत अन्य देशों से भारत आ रहे यात्रियों को एयरपोर्ट पर कोविड टेस्ट आरटी-पीसीआर कराना जरुरी होगा।  

दिल्ली में छह और चेन्नई में एक यात्री पॉजिटिव

एयर इंडिया की लंदन-दिल्ली उड़ान के छह यात्रियों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। यह उड़ान सोमवार रात 11।30 बजे दिल्ली आई थी। इनमें से पांच दिल्ली एयरपोर्ट पर ही संक्रमित पाए गए और एक तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया कि यह सैंपल पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) भेजा गया ताकि इसकी जांच की जा सके कि यह वायरस का नया स्ट्रेन है या वही पुराना।

यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची दिल्ली, इस दिन से शुरू हो जायेगा भारत में टीकाकरण

यात्री को किंग्स इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल भेजा गया है और फिलहाल वह क्वारंटाइन है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे राधकृष्णन ने मंगलवार को कहा था कि पिछले दस दिनों में जिसने भी ब्रिटेन दौरा किया है। हम उसकी पहचान कर रहे हैं और आरटी-पीसीआर टेस्टिंग कर रहे हैं। हम ब्रिटेन से आने-जाने वाले और वहां रुकने वाले फ्लाइट के सभी यात्रियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और जो चेन्नई में संक्रमित यात्री है, उनके बारे में यह नहीं कहा जा सकता कि वो ब्रिटेन की नई स्ट्रेन से ही संक्रमित हैं।