10 सितंबर को प्रदेश में मनाई जाएगी पंत जयंती

नैनीताल हर वर्ष की तरह इस साल भी 10 सितंबर को भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पूरे प्रदेश में मनाई जाएगी। इस संबंध में शुक्रवार को जिला मुख्यालय में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती समारोह समिति के पदाधिकारियों ने डीएम धीराग गर्ब्याल से मुलाकात की। इस दौरान दौरान हुई बैठक में तय हुआ कि आयोजन में कोविड नियमों का पालन होगा। इस दौरान कोई झांकी या जुलूस नहीं निकाला जाएगा।

बैठक में प्रदेश समन्वयक ललित भट्ट, संयोजक राजेश कुमार, पूरन मेहरा, गोपाल रावत, प्रदीप बिष्ट, महेश पंत, विनोद कर्नाटक, खजान भट्ट, दिनेश सांगुड़ी, देवेंद्र बिष्ट, वैभव जोशी, राजेंद्र कैड़ा व पवन व्यास आदि सदस्य मौजूद रहे। बताया गया कि ऐसी ही बैठकें पूरे प्रदेश के 13 जिलों में आयोजित हो चुकी हैं। सभी जिलों में पंडित पंत जयंती मनाई जाएगी।