पंचायत चुनाव: प्रधान पद के लिए आमने-सामने खड़े हुए पति-पत्नी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में मड़िहान तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरी कला में कुल आठ प्रत्याशियों ने ग्राम प्रधान पद के लिए पर्चा दाखिल किया है। इसमें पति-पत्नी भी एक-दूसरे के सामने चुनाव लड़ने और जीतने का दावा कर रहे हैं। हालांकि पति-पत्नी के चुनाव मैदान में आने से गांव में असमंजस का माहौल है।

प्रधान पद के लिए पति पत्नी दोनों ने भरा परचा

 जहां एक ओर पति ने नामांकन पत्र दाखिल किया है तो वहीं पत्नी ने भी प्रधान पद के लिए दावेदारी की। माना जा रहा है कि पर्चा वापसी के दिन एक पर्चा वापस ले लिया जाएगा, लेकिन ऐसा न होने से अब पति-पत्नी आमने-सामने की टक्कर में हैं।

यह भी पढ़ें: पांच दिवसीय दौरे पर फ्रांस के लिए रवाना हुए वायुसेना प्रमुख भदौरिया…

पटेहरा और राजगढ़ ब्लाक से प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन हो चुका है और प्रत्याशी अपना दमखम आजमाने में जुट गए हैं। हालांकि रविवार को विकास खंड पटेहरा कला के पटेवर क्षेत्र पंचायत के लिए लापरवाही के चलते चुनाव चिंह बदल गया था, जो दो बार में भी सही नहीं हो सका और चुनाव चिंह का आवंटन प्रत्याशियों को किया जा चुका है। इसे सही कराने के लिए अब प्रत्याशी ब्लाक का चक्कर काट रहे हैं।