इजरायल को लेकर पाकिस्तान ने भारत को दी धमकी, फलस्तीन के साथ रची बड़ी साजिश

इजरायल और फलस्तीन में जारी जंग के बीच पाकिस्तान के नेता बयानबाजियों से बाज नहीं आ रहे हैं। पाकिस्तान अपने आका तुर्की के साथ मिलकर साजिश भी रचने लगा है। इस बीच पाकिस्तान के एक मौलाना सांसद ने नेशनल असेंबली में जेहाद की बात करते हुए इजरायल और भारत पर परमाणु बम गिराने तक की गीदड़भभकी दे दी है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी फलस्तीन का बहाना कर तुर्की पहुंच गए हैं। वहां उन्होंने राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन से मुलाकात की है। इधर, नेशनल असेंबली में पाकिस्तानी सांसद मौलाना चित्राली ने सरकार से कहा है कि इजरायल के खिलाफ जेहाद छेड़ना ही इकलौता उपाय है।

‘बम क्या म्यूजियम में रखने को हैं’

मौलाना चित्राली ने पाकिस्तानी संसद में गीदड़भभकी देते हुए कहा कि फलस्तीन और कश्मीर की आजादी के लिए पाक सरकार को मिसाइलों और परमाणु बम का इस्तेमाल करना चाहिए। मौलाना ने कहा, ‘हमने परमाणु बम क्या म्यूजियम में रखने के लिए बनाए हैं। अगर हम फलस्तीन और कश्मीर को आजाद नहीं करा सकते तो फिर मिसाइल, परमाणु बम और बड़ी सेना की क्या जरूरत है।’

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के बीच अब सांसदों और विधायकों के घर के बाहर अब बजेगा बैंड बाजा…

खुद कंगाल और फलस्तीन को भेजेगा मदद

फलस्तीन और इजरायल के बीच छिड़ी जंग में पाकिस्तान और तुर्की अपना-अपना फायदा तलाश रहे हैं। खुद कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान ने यहां तक कि फलस्तीन को वित्तीय मदद करने का भी ऐलान किया है। मौलाना चित्राली की गीदड़भभकी का वीडियो पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।