पी चिदंबरम ने मोदी सरकार को दी अंतिम चेतवानी, आने वाले खतरे की बजाई घंटी

देश में इस समय कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। एक और संक्रमण फैल रहा है तो दूसरी ओर स्वास्थ्य सेवाएं भी लाचारी दिखी हैं। इसको कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पी चिदंबरम ने केंद्र की नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता ने कहा है कि जो हालात हैं, इनको लेकर कम से कम सरकार ये नहीं कह सकती है कि उनको इसका अंदाजा नहीं था। वहीं टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर भी उन्होंने सवाल किए हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने शनिवार सुबह ट्वीट करते हुए लिखा- मोदी सरकार यह कतई नहीं कह सकती कि हमने इन परिणामों की उम्मीद नहीं की थी। सरकार को कोरोना को लेकर पहले ही आगाह कर दिया गया था, कई बार उनको चेताया गया लेकिन उन्होंने नहीं सुना। अब सरकार को अंतिम चेतावनी यह है कि अगर टीकाकरण में तेजी नहीं आई तो तीसरी लहर को रोका नहीं जा सकेगा।

कोरोना से हो रही मौतों पर भी उठाया है सवाल पी चिदंबरम ने कोरोना से मौतों पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि जब कोरोना के नए केस डेढ़ लाख तक कम हो गए हैं तो मौतों की संख्या कम क्यों नहीं हो रही है। चिंदबरम ने सवाल किया है कि जांच की गई संख्या भी लगभग 20 लाख प्रतिदिन है। यदि पॉजिटिविटी दर कम हो रही है, तो मरने वालों की संख्या प्रतिदिन 4000 से अधिक क्यों है? क्या यह उचित चिकित्सीय देखभाल,ऑक्सीजन, दवाओं, वेंटिलेटर, अस्पतालों में बेड आदि की कमी के कमी के कारण है?

यह भी पढ़ें: भारत से दुनिया को खतरा बताकर कांग्रेस नेता ने कराई फजीहत, मोदी सरकार ने दिया बड़ा आदेश

चिदंबरम ने कहा है कि चिकित्सा विशेषज्ञ लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं, उन्हें इन प्रश्नों का उत्तर भी देना चाहिए कि जब रोजाना नए संक्रमणों की संख्या जो 4 लाख से ज्यादा थी, घटकर 2.5 लाख के करीब हो गई है, तो मरने वालों की संख्या अभी भी प्रतिदिन 4000 से ऊपर क्यों है?