जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हुए ड्रोन हमले को लेकर भड़के ओवैसी, मोदी सरकार से की बड़ी मांग

बीते रविवार को जम्मू एयरफोर्स स्टेशन ड्रोन से बम गिराए जाने और इस हमले में वायुसेना के 2 कर्मियों घायल होने का मुद्दा उठाते हुए AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ी मांगी की है। दरअसल, इस मुद्दे को लेकर ओवैसी ने मनाग करते हुए कहा कि केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार को वैसा ही एक्शन लेना चाहिए जैसा उसने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान पर लिया था।

एयरफोर्स स्टेशन पर हुए ड्रोन हमले को लेकर ओवैसी ने की मांग

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने सोमवार को कहा कि ड्रोन ने काफी लंबी दूरी तय की और ऐसा लगता है कि यह अमेरिका या फिर चीन का बना है। यह जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर पुलवामा जैसा हमला है।

ओवैसी ने आगे कहा कि अब जम्मेदारी सरकार की बनती है। वे पाकिस्तान के साथ क्या बात कर रहे हैं? क्या मोदी सरकार इसका जवाब देगी? उसे वैसा ही जवाब दिया जाना चाहिए जैसा पुलवामा हमला के बाद किया गया था।

आपको बता दें कि बीते रविवार सुबह जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से दो धमाके किये गए थे। इस धमाके में दो लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। साथ ही बताया गया है कि यह ड्रोन पाकिस्तान की ओर से आए थे। इस मामले की एनआईए और एनएसजी की टीम टेरर एंगल से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: ओवैसी को लेकर मायावती के ऐलान के बाद आक्रामक हुए रावण, पूछा बड़ा सवाल

जांच का विस्तृत खुलासा नहीं किया गया है लेकिन सूत्रों के मुताबिक जम्मू एयरफोर्स स्टेशन ​पर ड्रोन से 04 बम गिराए गए, जिनमें से 02 में विस्फोट हुआ।