भागवत ने हिंदुओं को लेकर दिया बड़ा बयान तो चढ़ा ओवैसी का पारा, किया पलटवार

बीते शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दिए गए हिंदूवादी बयान ने सियासी गलियारों का माहौल खासा गर्म कर दिया है। दरअसल, उनके बयान को लेकर AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने तीखा हमला बोला है। ओवैसी ने मोहन भागवत के बयान पर गोडसे का नाम लेते हुए बड़ा सवाल दागा है।

भागवत ने दिया यह बयान

आपको बता दें मोहन भागवत बीते दिन दिल्ली में महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘गांधी दर्शन’ के विमोचन कार्यक्रम में मौजूद थे। इस कार्यक्रम में उन्होंने पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा था कि अगर कोई हिन्दू है तब वह देशभक्त होगा और यह उसका बुनियादी चरित्र एवं प्रकृति है।  

मोहन भागवत ने बताया, गांधीजी ने कहा था कि मेरी देशभक्ति मेरे धर्म से निकलती है। मैं अपने धर्म को समझकर अच्छा देशभक्त बनूंगा और लोगों को भी ऐसा करने को कहूंगा। गांधीजी ने कहा था कि स्वराज को समझने के लिए स्वधर्म को समझना होगा।

भागवत के इस बयान को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर के माध्यम से बड़ा हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करते हुए भागवत से पूछा कि क्या भागवत जवाब देंगे: गांधी जी के हत्यारे गोडसे के बारे में? नेल्ली नरसंहार के लिए जिम्मेदार लोगों के बारे में, 1984 के सिख विरोधी दंगों और 2002 के गुजरात नरसंहार के बारे में?

यह भी पढ़ें: पंजाब के मुख्यमंत्री ने आंदोलित किसानों को दी बड़ी नसीहत, सिखाया सिख धर्म

उन्होंने आगे लिखा कि यह युक्तिसंगत है कि बिना धर्म में भेदभाव के अधिकतर भारतीय देशभक्त हैं। यह सिर्फ आरएसएस की बेतुकी विचारधारा है कि एक धर्म के लोगों को स्वत: देशभक्ति का प्रमाण-पत्र बांट दिया जाता है जबकि अन्य को अपनी पूरी जिंदगी यह साबित करने में गुजार देनी पड़ती है कि उसे यहां रहने का अधिकार है और उसे भारतीय कहलाने का भी अधिकार है।