रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर जमकर बरसे ओवैसी, अमित शाह को किया चैलेंज

हैदराबाद निकाय चुनाव की तारीख करीब आते ही बीजेपी और AIMIM मुखिया असदुद्दीन ओवैसी के बीच रोहिंग्या मुसलमानों के बीच लेकर वाकयुद्ध शुरू हो गया है। दरअसल, मतदाता सूची में 30 हजार रोहिंग्या मुसलमानों के होने वाले बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। इस मामले को लेकर उन्होंने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चैलेंज दे डाला है।

असदुद्दीन ओवैसी ने दिया ये चैलेंज

ओवैसी ने कहा कि अगर मतदाता सूची में 30000 रोहिंग्या हैं तो गृह मंत्री क्या सो रहे हैं। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को चैलेंज देते हुए शाम तक ऐसे 1000 लोगों का नाम बताने के लिए कहा है।

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, ओवैसी ने बीते सोमवार को कहा कि अगर मतदाता सूची में 30000 रोहिंग्या का नाम है तो गृह मंत्री अमित शाह क्या कर रहे हैं? क्या वह सो रहे हैं? क्या ये उनकी जिम्मेदारी नहीं है कि पता करें कि कैसे 30000 रोहिंग्या का नाम मतदाता सूची में शामिल हुआ। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी ईमानदार है तो कल शाम तक ऐसे 1000 लोगों का नाम बताए।

ओवैसी ने कहा कि उनका इरादा नफरत फैलाने का है। यह लड़ाई हैदराबाद और भाग्यनगर के बीच है। यह अब आपकी जिम्मेदारी है कि कौन जीतेगा।

यह भी पढ़ें: अब भारत के पास है सबसे खतरनाक ताकत, डर से कांप उठेगा चीन और पाकिस्तान

बता दें हैदराबाद नगर निगम चुनाव के लिए  नामांकन की प्रक्रिया 18 नवंबर से शुरू होकर 20 नवंबर तक चली और इनकी जांच 21 नवंबर को हुई। अगर कोई अपना नाम वापस लेना चाहता है तो उसके पास मंगलवार यानी 24 नवंबर तक का वक्त है। GHMC के लिए मतदान 1 दिसंबर को होगा।