यूपी चुनाव से पहले बड़ी मुसीबत में फंसे ओवैसी, बीजेपी विधायक ने बढ़ा दी मुश्किलें

बीते दिनों उत्तर प्रदेश दौरे पर आए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ बाराबंकी में एक और मुकदमा शुक्रवार को दर्ज हुआ है। इस बार ओवैसी पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के अपमान का आरोप है। इससे पहले गुरुवार को धार्मिक भावनाएं भड़काने समेत कई धाराओं में केस दर्ज हुआ था।

ओवैसी के खिलाफ बीजेपी विधायक ने दर्ज कराया मुक़दमा

मोहल्ला कटरा चन्दना में गुरुवार को एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित किया था। ओवैसी को देखने और सुनने के लिए वहां पर काफी भीड़ एकत्र हो गई थी, जिससे कोरोना प्रोटोकॉल टूट गया था। जबकि जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति सिर्फ 50 व्यकित्यों और कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन करने की सहमति पर पार्टी के पदाधिकारियों को दी थी। ओवैसी ने सभा में कई ऐसी बातें कही जिससे साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना थी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और योगी आदित्यनाथ को लेकर भी टिप्पणी की गई थी। जिसके बाद दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा की शिकायत पर बिना अनुमति के जनसभा करने और धार्मिक भावनाओं को भड़काने, धारा 144 व कोविड-19 एवं महामारी अधिनियम के तहत ओवैसी और आयोजकों पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री राणे ने उद्धव सरकार को बताया हिंदू विरोधी, लगाया हिंदुओं पर अन्याय करने का आरोप

इसी बीच शुक्रवार को जनसभा की तस्वीरें वायरल होने के बाद उसी मुकदमे में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान की धाराएं भी जोड़ दी गईं। ओवैसी पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराने की जगह एक खंभे पर लपेटने का आरोप लगा है। जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें ओवैसी के ठीक बगल में राष्ट्रीय ध्वज एक खंभे पर लपेटा नजर आ रहा है।