दिल्ली में अब जांच VS जांच; BJP ने LG को लिखा लेटर, CBI के पास जाएगी AAP

दिल्ली में कथित शराब घोटाले से शुरू हुई सियासत अब जांच बनाम जांच पर पहुंच गई है। दोनों ओर से एक दूसरे की जांच की मांग की गई है। भारतीय जनता पार्टी ने जहां ऑपरेशन लोटस का आरोप लगाने वाले आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों की फॉरेंसिक और नार्को टेस्ट की मांग को लेकर एलजी को लेटर लिखा है तो ‘आप’ ने सीबीआई से देशभर में जांच की मांग की है। आप ने यह भी दावा किया है कि पेट्रोल-डीजल से मिलने वाले पैसों को डायवर्ट करके विधायक खरीदे जा रहे हैं।

आप नेता आतिशी मार्लेना ने बुधवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी पार्टी के विधायकों का प्रतिनिधिमंडल सीबीआई के पास जाकर ऑपरेशन लोटस पर देशव्यापी जांच की मांग करेगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि पेट्रोल-डीजल से आने वाले पैसे को डायवर्ट करके विधायक खरीदे जा रहे हैं और अलग-अलग राज्यों  में सरकारें गिराई जा रही हैं।

केजरीवाल का दावा: भाजपा मुझे निशाना बनाने के लिए अन्ना हजारे का कर रही इस्तेमाल, सिसोदिया मामले में बोले ये

आतिशी ने कहा, ”आम आदमी पार्टी के विधायकों का प्रतिनिधिमंडल सीबीआई जाने वाला है।  हमने सीबीआई डायरेक्टर से समय मांगा। आज दोपहर 3 बजे यह डेलिगेशन जाएगा और पूरे ऑपरेशन लोटस पर देशव्यापी जांच की मांग करेगा कि किस तरह से पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से आने वाला पैसा अलग-अलग राज्यों में विधायकों के खरीदे और बेचने में डायवर्ट किया जा रहा है। किस तरह ये 6300 करोड़ रुपया भाजपा ने देशभर में अलग-अलग राज्यों की सरकारों को गिराने में खर्च किया है। भाजपा के विधायकों को खरीदने के लिए भाजपा ने जो 800 करोड़ तैयार रखा है, वह कहां से आया। जो 277 एमएलए भाजपा खरीद चुकी है, उसका पैसा कहां से आया?”