अब पाकिस्तान पर गिरी इजरायल की गाज, किया तगड़ा पलटवार

बीते दिनों इजरायल और फिलिस्तीन के बीच हुई जंग के दौरान पाकिस्तान लगातार इजरायल के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार किये हुए था। लेकिन अभी तक इजरायल ने पाकिस्तान के इन बयानों पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी थी। हालांकि इस बार इजरायल ने पाकिस्तान को जमकर आड़े हाथों लिया है। इसकी वजह पाकिस्तान के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट फॉरन मिनिस्टर्स पब्लिक डिप्लोमैसी द्वारा गुरुवार को किया गया वह ट्वीट है जिसमें पाकिस्तान ने पूर्वी यरुशलम सहित कब्जे वाले फलस्तीनी क्षेत्र को मानवाधिकारों का जामा पहनाने की कोशिश की थी।

इजरायल ने पाकिस्तान पर बोला हमला

पाकिस्तान के इस ट्वीट को आड़े हाथों लेते हुए इजरायल ने जमकर हमला बोला है। पाकिस्तान के ट्वीट को इजरायल के विदेश मंत्रालय के महाप्रबंधक अलोन उश्पिज ने रीट्वीट किया। अपने इस ट्वीट में उश्पिज ने लिखा कि मानवाधिकारों का ‘चैंपियन’ पाकिस्तान खुद शीशे के घर में रहता है। वह फिलहाल मध्य-पूर्व में अकेले लोकतांत्रित देश इजरायल को यूएनएचआरसी में ज्ञान दे रहा है। ये पाखंड का सबसे अच्छा रूप है।

इसके साथ ही अपने इस ट्वीट में अलोन उश्पिज ने उस रिपोर्ट का लिंक भी पेस्ट किया, जो पाकिस्तान में मानवाधिकारों के हालात पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने तैयार की है। इस रिपोर्ट में पाकिस्तान में मानवाधिकारों को लेकर गंभीर चिंता जताई गई है। उश्पिज के इसी ट्वीट को बाद में इजरायल के विदेश मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी रीट्वीट किया गया है। आपको बता दें गुरुवार को ही संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में इजरायल के खिलाफ एक प्रस्ताव पेश किया गया है। जिसके पक्ष में पाकिस्तान सहित 24 देशों ने मतदान किया है।

यह भी पढ़ें: पहलवान सुशील कुमार का राजदार हुआ गिरफ्तार, हो सकते हैं कई अहम खुलासे

आपको बता दें कि पाकिस्तान के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट फॉरन मिनिस्टर्स पब्लिक डिप्लोमैसी से गुरुवार को एक ट्वीट किया गया था। जिसमें लिखा था कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पूर्वी यरुशलम सहित कब्जे वाले फलस्तीनी क्षेत्र में मानवाधिकारों की भयावह स्थिति पर एक सत्र आयोजित किया जा रहा है। इस ट्वीट में आगे लिखा गया कि इस बैठक की अध्यक्षता विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी करेंगे और इस मामले में यूएनएचआरसी से क्या उम्मीद है, इसपर चर्चा करेंगे।