निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर हो नामांकन : जिलाधिकारी

वैश्विक महामारी के बीच उत्तर प्रदेश विधान सभा के चुनाव हो रहे हैं। इसको लेकर निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी किये हैं और आयोग के निर्देर्शों के अनुसार ही नामांकन प्रक्रिया होनी चाहिये। इसके साथ ही नामांकन कक्ष से लेकर बाहर तक सीसीटीवी फुटेज की बराबर निगरानी होती रहे। यह बातें शुक्रवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कही।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने तहसील सदर स्थित नामांकन स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर बिल्हौर को निर्देशित करते हुए कहा कि नामांकन के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गये निर्देशों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी सुनिश्चित किया जाए। नामांकन कवरेज में लगे वीडियो फोटोग्राफर द्वारा नामांकन की संपूर्ण रिकॉर्डिंग अवश्य की जाती रहे तथा इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाए कि संपूर्ण प्रांगण में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पर लगातार नजर रखी जाए। सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग हो यह सुनिश्चित करते हुए उसका बैकअप भी रखा जाए।

भगवान पर विवादित बयान देकर बुरी फंसीं श्वेता तिवारी, कहा कि ब्रा की साइज भगवान…

जिलाधिकारी द्वारा बिठूर विधानसभा नामांकन स्थल एवं बिल्हौर विधानसभा नामांकन स्थल का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार बिल्हौर सदर उपस्थित रहें।