सीएम योगी जी…कोई नहीं ले रहा फैजुल्लागंज के कृष्णपुरी कॉलोनी की सुध

लखनऊ। गोमती नदी किनारे बसा फैजुल्लागंज इलाका बरसात में ही हर मौसम में मूलभूत सुविधाओं के अभाव में चर्चा में बना रहता है। बता दें कि सरकार के बड़े-बड़े दावों के बाद भी यहां बसे लोगों को बेहतर सड़क, जलभ्रराव से मुक्ति और सीवर उफानाने की समस्या, गंदगी से छुटकारा नहीं मिल पाया है। यहां रहने वाले लोग सांसद, विधायक को पत्र लिख-लिख कर हार चुके हैं लेकिन उनकी सुनवाई आज तक नहीं हुई। सांसद हो या विधायक वोट लेने के समय तो इस इलाके में दिखाई दिये लेकिन उसके बाद से समस्याओं का निस्तारण कराने के लिये उन्होंने दो मिनट भी एक दिन में नहीं निकाले। कुछ इस तरह का दर्द लिये कृष्णपुरी कॉलोनी के स्थानीय लोग बताते हैँ कि कितनी बार धरना-प्रदर्शन किया पर उसके बाद भी अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी।

समस्याओं का पर्याय बनी शहर की कृष्णपुरी कालोनी, सड़क नहीं, सीवर रहते चोक

इन विकट परिस्थितियों वाले कृष्णपुरी कालोनी में भी इन दिनों लोग बेहाल है। कृष्णपुरी कालोनी निकट मेहंदी लॉन में सड़क है नहीं और सीवर चोक होने से गंदगी और बदबू का अम्बार लगा हुआ है। समस्याओं का पर्यायवाची बनी शहर की कृष्णपुरी कालोनी, सड़क नहीं, सीवर रहते चोक।

इन विकट परिस्थितियों वाले कृष्णपुरी कालोनी में भी इन दिनों लोग बेहाल है। मूलभूत सुविधाएं तो दूर यहां कालोनी जल में डूब चुकी है। सड़क नहीं बने होने से बरसात में जल निकासी नहीं होने से घरों के आगे तालाब बन गये हैं। लोगों ने विधायक डॉ. नीरज बोरा को पत्र लिखा है। 164/165 निवासी दीप श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि उनकी कालोनी में समुचित सड़क नहीं हैं।

लोगों का आरोप पार्षद भी ध्यान नहीं देते स्थानीय समस्या पर

बरसात में जलभराव, सीवर उफनाना आम बात हो गई है। लोगों का यह भी आरोप है कि विधायक नीरज बोरा ने भाजपा के पार्षद प्रत्याशी किशोर प्रजापति के सहयोग की अपील की थी उनका लोगों ने सहयोग किया। इसकी खुन्नस पार्षद जगलाल यादव ने उनकी कालोनी में सड़क न बनवाकर निकाली है।

यह भी पढ़ें: भारत को मिली बड़ी कामयाबी, गिरफ्तार हुआ 26/11 आतंकी हमले का मास्टरमाइंड

विधायक से लोगों ने कालोनी में आठ सौ मीटर की सीसी रोड बनवाने की मांग की है। दीपक शुक्ला, संजय द्विवेदी उर्फ राजा भइया एडवोकेट हाईकोर्ट, हरनाम मिश्र, राज सिंह, दिलीप कुमार तिवारी, कृष्ण कुमार, अतुल दीक्षित, संतोष गिरि एडवोकेट हाईकोर्ट, सोनू, अंकित पाण्डेय, सुधाकर आदि लोगों ने विधायक नीरज से सीवर उफनाने की समस्या का हल निकालने की भी मांग की है।