तेज प्रताप यादव को रामनवमी पर याद आये नीतीश कुमार, ट्वीट कर कहा- अब ये बेहद जरुरी…, सियासी चर्चाएं तेज

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) फिर एकबार अपने एक ट्वीट के कारण सुर्खियों में हैं. बिहार की राजनीति में जहां एक तरफ एनडीए के अंदर भूचाल मचा और मुकेश सहनी को गठबंधन से आउट कर दिया गया वहीं राजद खेमें में भी बहुत कुछ सही नहीं चल रहा.तेज प्रताप यादव लगातार खुलकर बगावत के सुर निकालते रहे हैं और प्रदेश अध्यक्ष समेत लालू परिवार के कई करीबी नेताओं पर हमला करते दिखे हैं. इस बीच तेज प्रताप ने एक रामनवमी पर एक पोस्टर ट्वीट के जरिये शेयर किया है जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Nitish Kumar) का जिक्र किया है.

तेज प्रताप यादव का ट्वीट

तेज प्रताप यादव ने रामनवमी के दिन एक पोस्टर ट्वीट किया जिसे लेकर सियासत गरमायी है. तेज प्रताप यादव के पोस्टर में ‘ENTRY नीतीश चाचा’ लिखा है. साथ ही तेज प्रताप यादव लिखते हैं कि ‘रामनवमी के शुभ अवसर पर बहुत जरुरी.’ तेज प्रताप यादव के इस ट्वीट के सामने आते ही सियासी गलियारे में अलग-अलग चर्चाएं शुरू हो गयी है. लोग इसके अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं. लेकिन तेज प्रताप ने इसे किस संदर्भ में लिखा है ये कहना मुश्किल है.

पहले भी चर्चे में रहा ऐसा पोस्टर

बताते चलें कि तेज प्रताप का एक ऐसा ही पोस्टर पहले भी सामने आया था. दरअसल, पत्रकारों ने जब ये सवाल पूछा था कि क्या जदयू और राजद का फिर से गठबंधन हो सकता है तो तेज प्रताप यादव ने एक पोस्टर के जरिये जवाब दिया था. उस पोस्टर में लिखा था ‘ NO ENTRY नीतीश चाचा.’ वहीं नये ट्वीट वाले पोस्टर को अब इससे भी जोड़कर कुछ लोग देख रहे हैं. तेज प्रताप यादव के इस ट्वीट में लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

पुलकित महाराज के विवादित बोल: भगवाधारी आतंकी बन जाओ, इनको इन्हीं की भाषा में जवाब देने की जरूरत है, एफआईआर दर्ज

तेज प्रताप के ट्वीट अक्सर चर्चा में

बता दें कि राजद के अंदर भी अभी उथल-पुथल मचा हुआ है. तेज प्रताप यादव बीच-बीच में अपने ट्वीट या बयान से आजरेडी के बड़े नेताओं पर प्रहार करते रहे हैं. हाल में ही उन्होंने एक ट्वीट किया था जिसमें बड़े खुलासे का जिक्र कर सनसनी मचा दी थी. वहीं एनडीए सरकार पर भी तेज प्रताप के तेवर हमेसा सख्त दिखाई दिया है. अब इस पोस्टर वाले ट्वीट ने एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ला दिया है.