अलगाववादी नेता पर एनआईए ने कसा शिकंजा, की बड़ी कार्रवाई

मणिपुर के अलगाववादी नेता नरेंगबाम समरजीत सिंह को सोमवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) दिल्ली से इंफाल लेकर पहुंची । एनआईए कोर्ट में मंगलवार को समरजीत समेत पांच लोगों के विरूद्ध आरोप पत्र दाखिल किए गए। अभी शुक्रवार को दिल्ली की पटियाला कोर्ट में इस अलगाववादी नेता को पेश किया था, जहां से उसे 31 मार्च तक पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था।

एनआईए ने अलगाववादी नेता पर चलाया चाबुक

अलगाववादी नेता समरजीत को गुरुवार की सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हिरासत में लिया गया था। वह लंदन से एयर इंडिया के विमान से दिल्ली पहुंचा था। मणिपुर की राजधानी इंफाल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उसके कुछ समर्थकों ने सोमवार को ‘लॉन्ग लीव मणिपुर’, ‘लॉन्ग लीव समरजीत’ के नारे लगाने शुरू कर दिए।

गौरतलब है कि समरजीत ने 2019 में लंदन में मणिपुर को स्वतंत्र राष्ट्र घोषित किया था। उसने लंदन में अन्य एक अलगाववादी नेता याम्बेन बीरेन के साथ मिलकर समानांतर सरकार का गठन किया था।

स्वयं को समरजीत ने विदेश एवं सुरक्षा मंत्री और याम्बेन बीरेन को ‘मणिपुर स्टेट काउंसिल का मुख्यमंत्री’ घोषित किया था। मणिपुर सरकार ने इस संबंध में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था और इस मामले की जांच की जिम्मेदारी एनआईए को सौंपी थी। सरकार गठन के बाद से ही वह लंदन में पनाह लिए हुए था।

यह भी पढ़ें: महबूबा के पासपोर्ट के बीच में रोड़ा बनी जम्मू-कश्मीर की पुलिस, कर दिया आवेदन खारिज

मंगलवार को एनआईए ने अलगाववादी नेता समरजीत और याम्बेन बीरेन समेत पांच आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। मणिपुर की एनआईए की विशेष अदालत में दर्ज भारतीय दंड संहिता अधिनियम की धारा 120बी, 420 और  कानून के खिलाफ कार्य रोकथाम अधिनियम, 1967 की धारा 13 और 17 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।