‘काठमांडू में नेपाल है, जहां मोदी-नवाज शरीफ में गुप्त मुलाकात हुई’, इमरान खान का मूर्खतापूर्ण बयान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सत्ता खतरे में है और वो अपनी कुर्सी बचाने के लिए अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं। इमरान खान इन दिनों क्या बोल रहे हैं, ऐसा लग रहा है, कि उन्हें खुद समझ नहीं आ रहा है और इसका अंदाजा इमरान खान के उस बयान से लगा सकते हैं, जिसमें उन्होंने कहा है कि, काठमांडू में नेपाल है। यानि, नेपाल की राजधानी काठमांडू को लेकर इमरान खान ने सिर चकराने वाला बयान दिया है।

अनाप-शनाप बोल रहे हैं इमरान खान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भूगोल में सबक सीखने की सख्त जरूरत है। अतीत में कई शर्मनाक बयान देने वाले पाकिस्तानी पीएम ने यह कहकर एक बार फिर से लोगों को माथा पीटने पर मजबूर कर दिया, जब उन्होंने कहा कि, काठमांडू में नेपाल है, जहां भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ में गुप्त मुलाकात हुई थी। इमरान खान का ये बयान बेसिर-पैर का है और पूरी तरह से झूठ है, क्योंकि कोई बच्चा भी समझ सकता है, कि जब प्रधानमंत्री का विदेश दौरा होता है, तो मीडिया में एक एक पल का कवरेज होता है और अगर एक वक्त पर पाकिस्तान में पीएम दी और नवाज शरीफ पहुंच जाए, तो फिर उसे किसी भी हाल में छिपाया नहीं जा सकता है। लेकिन, इमरान खान ने तो भूगोल की धज्जियां उड़ाते हुए काठमांडू में ही नेपाल को शामिस करवा दिया है, जबकि नेपाल की राजधानी काठमांडू है।

सोशल मीडिया पर वायरल बयान

पाकिस्तानी पत्रकार नैला इनायत द्वारा ट्वीटर पर शेयर की गई इमरान खान की टिप्पणी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और खुद पाकिस्तान की जनता भी अपने प्रधानमंत्री की बातों को सुनकर माथा पीटने पर मजबूर हैं। आपतो बता दें कि, इमरान खान इससे पहले जर्मनी और जापानी को पड़ोसी देश बता चुके हैं और अफ्रीका की सभी देशों को मिलाकर एक देश बता चुके है और अब उन्होंने काठमांडू के अंदर नेपाल होने की बात कहकर अपनी मुर्खता का पूर्ण परिचय दे दिया है। वहीं, नायला इनायत की ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है कि, ‘उन्हें इसके बारे में कोई आइडिया नहीं है, कि नेपाल काठमांडू में है और मुझे अब नक्शे को देखने की जरूरत है।’

इमरान ने जर्मनी-जापान बॉर्डर को मिलाया

इससे पहले इमरान खान एक बयान में जर्मनी और जापान की सीमा को मिलाते हुए दोनों देशों को पड़ोसी देश बता चुके हैं। वहीं, इमरान खान, जिस देश में जाते हैं, वहां दावा कर देते हैं, कि वो उस देश को, उस देश में रहने वाले लोगों से ज्यादा जानते हैं। वहीं, इमरान खान के इस मुर्खतापूर्ण बयान पर कॉमेंट करते हुए एक ट्वीटर यूजर ने लिखा है कि, ”मैंने हमेशा सोचा था कि यह जर्मनी में जर्मन-जापान सीमा साझा कर रहा है। मुझे अब विश्व मानचित्र को फिर से जांचना होगा। हमारे भूगोल को अपडेट करने के लिए ‘कप्तान साहब’ को धन्यवाद। यह साबित करता है कि हमलोग भूगोल में कमजोर हैं और ‘कप्तान साहब’ सब कुछ जानते हैं”।

‘… तो हिंसा से अपनी माँगें मनवाएँगे किसान’: बोले राज्यपाल सत्यपाल मलिक – ‘मोदी से पंगा ले सकता हूँ, फिर होगा किसान आंदोलन’

ट्वीटर पर इमरान बने मजाक

ट्वीटर पर इस बयान के लिए इमरान खान का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है और एक पाकस्तानी ट्वीटर यूजर ने इमरान खान पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि, “चीन उलझन में है कि वह नेपाल से बात करे या काठमांडू से।” आपको बता दें कि, 2021 में, इमरान खान ने उज़्बेकिस्तान की अपनी यात्रा के दौरान दावा किया था कि, वह उज़्बेकिस्तान के इतिहास के बारे में उज़्बेक लोगों की तुलना में अधिक जानते हैं। उन्होंने यह बयान पाकिस्तान और उज्बेकिस्तान के बीच धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों के बारे में बात करते हुए दिया।