जो बाइडन का बड़ा ऐलान, अमेरिका में अब न दो गज दूरी और न मास्क है जरूरी

एक ओर दुनिया के ज्यादातर देश कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे हैं, तो वहीं अमेरिका के लोगों के लिए बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। अमेरिका में पूरी तरह वैक्सीनेट हो चुके लोगों के लिए अब मास्क पहनना या फिर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आवश्यक नहीं रहा। यह बात अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने बोली है तथा इस बात की घोषणा स्वयं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने की है। हालांकि उन्होंने साफ चेतावनी देते हुए बोला कि जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है, उनके लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक रहेगा।

सीडीसी की कोशिशों की सराहना करते हुए बाइडन ने कहा, ‘अगर आप पूरी तरह से वैक्सीनेट हो गए तो हैं आपको अब मास्क पहनने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बोला, ‘एक साल की कड़ी मेहनत और इतनी कुर्बानी के बाद अब यह रूल एकदम सिंपल है कि या तो वैक्सीन लगवा लें या फिर हमेशा मास्क पहनते रहें।’ उन्होंने कहा कि अमेरिका के लोगों हेतु यह खबर राहतभरी तो है, किंतु साथ में जिम्मेदारियां भी लेकर आई है। टीकाकरण से अछूते लोगों हेतु पाबंदियां और कड़ाई चलती रहेगी। सीडीसी ने बताया है कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोग बिना मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन किए बिना अपनी गतिविधियों को फिर से प्रारंभ कर सकते हैं। हालांकि संघीय, राज्य, स्थानीय, आदिवासी या फिर क्षेत्रीय कानूनों, लोकल बिजनेस और वर्कप्लेस गाइडेंस के मुताबिक जिन जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है, वहां मास्क पहनना होगा।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार की आलोचना करने के बाद अनुपम खेर ने किया डैमेज कंट्रोल, बोले मीठे बोल

जानकारी के मुताबिक अमेरिका में कोरोना के विरुद्ध जंग में टीकाकरण का काम बहुत जोरों से हुआ है। वयस्कों में काफी हद तक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। वहीं, अमेरिकी फूड एंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन ने फाइजर बायोन्टेक की कोरोना को 12 साल या फिर उससे ऊपर के बच्चों को भी लगाने की अनुमति प्रदान कर दी है। इससे देश में टीकाकरण और तेज होने की पूर्ण आस है।