क्रूज ड्रग पार्टी: नवाब मलिक ने फिर किया बड़ा खुलासा, वानखेड़े के साथ बीजेपी पर भी बोला हमला

क्रूज ड्रग पार्टी मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करने के बाद से एनसीबी मुंबई के जोलन डायरेक्टर समीर वानखेड़े महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ उद्धव सरकार के निशाने पर आ गई है। समीर वानखेड़े पर कई आरोप लगा चुके सूबे के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने एक बार फिर यहां खुलासा करते हुए समीर को आड़े हाथों लिया है। इस बार उन्होंने बीजेपी को भी अपनी रडार में लिया है।

नवाब मलिक ने कहा- सेक्स रैकेट चलाने वाला कासिफ बीजेपी का साथी

नवाब मलिक ने नया खुलासा करते हुए बताया है कि इस क्रूज ड्रग पार्टी में शामिल दाढ़ी वाले व्यक्ति ने ही इस पार्टी का आयोजन किया था। उन्होंने बताया कि इस गाढ़ी वाले का नाम कासिफ है जो देश में सेक्स रैकेट क चलाता है। केवल इतना ही नहीं, नवाब मलिक ने यह भी कहा कि बीजेपी और वानखेड़े के कासिफ के साथ संबंध हैं।

नवाब मलिक ने बताया कि मुंबई में क्रूज ड्रग्स पार्टी एनसीबी की छापेमारी के दौरान काशिफ वहां मौजूद था, लेकिन समीर वानखेड़े ने उसे नहीं पकड़ा, क्योंकि काशिफ वानखेड़े का दोस्त था।  उन्होंने कहा कि काशिफ खान फैशन टीवी इंडिया का हैड है और वह देश में पोर्नोग्राफी, ड्रग्स और सेक्स रैकेट चलाता है। वानखेड़े के काशिफ से अच्छे रिश्ते हैं। एक अधिकारी ने हमें कहा है कि कई बार हमने उसके खिलाफ एक्शन लेने की कोशिश की, लेकिन समीर ने नहीं होने दिया।’’ उन्होंने दाढ़ी वाले शख्स को इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट से जोड़ते हुए आरोप लगाया है कि समीर वानखेडे खुद एक ड्रग्स सिंडिकेट में शामिल हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवाब मलिक ने बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो आदमी पुलिस से सुरक्षा की मांग करता था, वो आज पुलिस से क्यों डर रहा है?  बीजेपी इनके साथ खड़े हो गई है, जो जिन है। इनकी जान इसी तोते में है। जिन घबराने लगा है कि तोता जेल में चला गया तो बहुत सारे राज खुल जाएंगे। अब बीजेपी की ओर से महाराष्ट्र की सरकार और लोगों को बदनाम करने का काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब दूसरे विभागों में भी मिल सकेगी मृत आश्रितों को नौकरियां

इतना ही नहीं महाराष्ट्र एक कैबिनेट मंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि योगी महाराज नोएडा में बॉलीवुड बनाना चाहते हैं। उनको लगता है कि वो इस तरह से बॉलीवुड को मुंबई से बाहर ले जाएंगे और यूपीवुड बना देंगे। अगर योगी जी को लगता है कि बॉलीवुड को बदनाम करने से यूपी का रूट तैयार हो जाएगा तो ये गलत है। मुंबई छोटा भारत है। उनका सपना धरा का धरा रह जाएगा।