नैनीताल का पूर्व छात्र ओलंपिक में हिस्सा लेने टोक्यो रवाना

भारत के निशानेबाज अंगद वीर सिंह बाजवा ओलंपिक गेम्स में हिस्सा लेने के लिए दल के साथ टोक्यो रवाना हो गए हैं। इसके साथ नैनीताल के लिए भी गौरव जुड़ गया है कि यहां से पढ़ा एक खिलाड़ी ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में शामिल होगा।

उल्लेखनीय है कि अंगद ने नवंबर 2019 में दोहा में आयोजित हुई 14वीं एशियाई निशानेबाजी प्रतियोगिता के छठे और अंतिम दिन जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मैराज अहमद खान के साथ पुरुष स्कीट स्पर्धा में ऐतिहासिक स्वर्ण और रजत पदक हासिल करते हुए देश को 14वां और 15वां ओलंपिक कोटा दिलाया था। भारत को इस तरह पहली बार स्कीट स्पर्धा में एशियाई चैंपियन भी मिला।

नैनीताल और उत्तराखंड के लिए बाजवा की सफलता खुद से जोड़कर गर्व करने वाली है, क्योंकि बाजवा शिक्षा नगरी कही जाने वाली सरोवरनगरी के सर्वश्रेष्ठ विद्यालय कहे जाने वाले शेरवुड कॉलेज के 2013 बैच के छात्र रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि पर शेरवुड कॉलेज में हर्ष का माहौल है। प्रधानाचार्य अमनदीप सिंह ने अंगद की सफलता को शेरवुड के ताज में एक और हीरा करार दिया और उम्मीद जताई कि अंगद टोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके देश को स्वर्ण पदक दिलाकर देश का नाम रोशन करेंगे।

यह भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी लेंगी राहत की सांस, पति राज कुंद्रा केस में आ सकता है नया मोड़…

गौरतलब है कि अंगद अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं, जो शेरवुड कॉलेज से पढ़े हैं। उनके दादा अमिताभ बच्चन के बैच के छात्र रहे हैं, जबकि उनके साथ उनके पिता गुरपाल सिंह बाजवा भी शेरवुड कॉलेज से पढ़े हैं। ओलंपिक कोटा हासिल करने पर अमिताभ बच्चन ने भी उन्हें बधाई दी थी।