मुस्लिम भाजपा का वोट बैंक नहीं, फिर भी सुविधाएं समान – डॉ दिनेश शर्मा

सूबे के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को यहां कहा है कि प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा उत्तर प्रदेश की पहचान बनी है। सरकार ने गांव-गांव बिजली पहुंचाई है। श्री शर्मा भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। डॉ शर्मा ने कहा कि चारों ओर शिक्षा परिवर्तन एवं पाठ्यक्रम परिवर्तन की प्रशंसा की जा रही है। परीक्षाएं ऑनलाइन हो रही हैं।

प्रदेश में नये 77 डिग्री कॉलेज बने हैं 12 विश्वविद्यालयों के निर्माण को मंजूरी दी गई। आजादी के बाद शिक्षा विभाग में इतना बड़ा कभी परिवर्तन नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि 4.50 लाख लोगों को नौकरी दी गई। किसी एक भी भर्ती पर उंगली नहीं उठाई गई है। 1.61 लाख लोगों के लिए रोजगार सृजन हुए हैं। कोरोना पर नियंत्रण पा लिया गया है। एक साल में सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन वेंटीलेटर के अलावा कोरोना के टेस्ट एवं टीकाकरण की मुफ्त व्यवस्था की जाएगी।

प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाकर घर-घर शौचालय बनाए गए। प्रधानमंत्री आवास की सुविधा दी गई। किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री किसान निधि गरीबों को मुफ्त में राशन दिए जाने के कारण प्रदेश का माहौल बदल गया है सुबे में काफी पूंजी निवेश भी बढ़ गया है। डॉ शर्मा ने कहा कि जनता को गुमराह करने वाले लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है। इस बार चुनाव में 300 सीटों का आंकड़ा पार कर जाएगा।

भाजपा ने कभी भी मुसलमानों को वोट बैंक न समझ कर मात्र नागरिक समझा है। सरकारी योजनाओं में मुसलमानों के साथ कोई भेदभाव नहीं किया गया। उन्होंने बसपा के चर्चित नारे का उल्लेख करते हुए कहा कि अब लोग तिलक लगाने का भी ढोंग कर रहे हैं। गंगा एक्सप्रेस-वे के न आने पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त न करते हुए कहा कि बड़ी योजनाएं आएंगी।

इससे पहले डॉ शर्मा ने सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक खत्म होने के बावजूद पचासों कार्यकर्ता हाल में ही मौजूद रहे। जो डिप्टी सीएम को भेंट देकर उनके साथ सेल्फी लेना चाहते थे। भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता के बार-बार कहने के बावजूद कार्यकर्ता हाल से बाहर नहीं गए।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने 51 किलो की फूल माला से डॉ शर्मा का स्वागत किया। एलआईयू कर्मचारियों ने कार्यालय के मुख्य गेट पर फूल माला की चेकिंग के लिए काफी देर तक कार्यकर्ताओं को रोके रखा। जब डॉ शर्मा मंच से नीचे जाने लगे तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया। अनेकों कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनके साथ फोटो खिंचवाई और शिकायती पत्र भी दिए। चारों ओर कार्यकर्ताओं से घिरे डॉ शर्मा नीचे कार्यालय में पहुंचे, वहां दरवाजा बंद कर उन्हें जलपान कराया गया। इस दौरान भी भाजपा कार्यकर्ता कार्यालय को घेरे रहे पीसी शुरू होने का इंतजार करते वरिष्ठ पत्रकार वापस लौट गए।

मंच पर सांसद चारों विधायक भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु द्विवेदी पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ भूदेव राजपूत, दिनेश कटियार, मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी मौजूद रहे। जबकि कार्यकर्ताओं की बैठक में चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ विकास शर्मा, भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह राठौर, विमल कटियार, श्रीमती सरिता शाक्य आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए उत्तराखंड के दोनों जवानों के पार्थिव शरीर जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाए गए

डिप्टी सीएम डॉ शर्मा भाजपा कार्यालय से नगर के मोहल्ला जोगराज स्ट्रीट सुधीर शर्मा एडवोकेट के आवास पर गए। डाक बंगला पहुंचने के बाद डॉ शर्मा ने जिला मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ बैठक में आवश्यक निर्देश दिए। डॉ शर्मा को जाम से बचाने के लिए आईटीआई चौराहे से आवास विकास चौराहे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई।