निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 10 की मुशर्रफ को प्रथम पुरस्कार

बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज मोती नगर लखनऊ में मिशन शक्ति के अंतर्गत परिचर्चा का आयोजन

यह भी पढ़ें: अहोई अष्टमी 8 नवंबर को, स्त्रियां अपनी संतान के लिए रखेंगी उपवास

लखनऊ बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज मोती नगर लखनऊ में आज मिशन शक्ति के द्वितीय चरण के अंतर्गत बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन तथा उनके भविष्य के सपनों को लेकर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें  प्रसिद्ध साहित्यकार, उपन्यासकार एवं पत्रकार रोशन प्रेमयोगी को आमंत्रित किया गया lविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने सर्वप्रथम उनको स्मृति चिह्न, विद्यालय पत्रिका एवं कैलेंडर देकर उनका सम्मान किया ।

उसके बाद विद्यालय में बने “शक्ति मंच” के बारे में विस्तार से बताया एवं “मिशन शक्ति” अभियान के संदर्भ में चर्चा की है।  उसके पश्चात रोशन प्रेम योगी जी ने विद्यालय की छात्राओं को विस्तार से बताया कि उनका स्वावलंबी होना,  अपनी सुरक्षा स्वयं करना एवं अपने भविष्य के सपने को साकार करने में सक्रिय भूमिका निभाना  कितना आवश्यक है । इस कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएँ उपस्थित थींl इसी अवसर पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया lनिबंध का विषय था “महिलाओं की समाज में भूमिका” । इसमें कक्षा 10 की मुशर्रफ को प्रथम पुरस्कार मिला, कक्षा 10 की महक को द्वितीय पुरस्कार मिला एवं कक्षा 10 की हिना खातून को तृतीय पुरस्कार मिला ।यह सभी पुरस्कार रोशन प्रेम योगी जी द्वारा बच्चों को देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया ।