बीते पिछले महीने सितंबर में हत्या कर सूटकेस में बंद कर फेंकी गई महिला की लाश की गुत्थी अभी चकरघटृटा पुलिस सुलझा नहीं पाई थी कि आज शुक्रवार की सुबह फिर एक युवक की हत्या कर लाश को भैसौड़ा बांध में फेंकने से इलाके में अफरा तफरी मच गई। भोर में तैरती लाश देख ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बांध से लाश को बाहर निकलवाया। करीब 35 साल के युवक की लाश थी। मनुमान लगाया जा रहा है कि गला दबाकर हत्या करने के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए बांध में रात को फेंका गया है। अभी तक युवक के शव की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास खबर फैलने के कारण ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी।
पुलिस ने मौजूद लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो पाई है। शव फूल गया था और उस पर नीला टी-शर्ट, काली बनियान और नीला जींस पैंट मौजूद था। पुलिस आसपास के गांवों में किसी युवक के गायब होने की जानकारी का पता लगा रही है ताकि पहचान हो सके। मौके पर पहुंची पुलिस ने गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई है। नाक के पास से खून का स्राव हो रहा था। देखने से लग रहा था कि 24 घंटे के अंदर ही उसकी हत्या की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
चकरघटृटा थाना क्षेत्र में ही पिछले महीने 13 सितंबर को एक महिला की हत्या कर लाल सूटकेस में बंद कर महदेवा जंगल में फेंकी लाश बरामद हुई थी। पहचान ना हो सके इसके लिए शव को जलाने की भी कोशिश की गई थी। पुलिस अब तक इसकी पहचान तक नहीं कर सकी है।
CO आपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि शव काफी फूला हुआ था, इस कारण से कुछ पता नहीं चल पाया। देखने से लग रहा है कि गला दबाकर हत्या की गई है। फिलहाल पहचान के लिए तस्वीर अन्य थानों में सर्कुलेट कर दी गई है।