तालिबानियों के बचाव करते दिखे मुनव्वर राणा, कहा- यूपी से भागने को जी चाहता है

अपने बयानों की वजह से मीडिया की सुर्ख़ियों में रहने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राणा एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं। इस बार चर्चाओं में आने की वजह उनका व विवादित बयान है, जो उन्होंने तालिबान के समर्थन में दिया है। दरअसल, इस मशहूर शायर ने अपने इस बयान में तालिबानियों को अफगानी कहने की नसीहत दी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि यूपी से भागने जाने को जी चाहता है।

मुनव्वर राणा ने अफगानिस्तान को बताया भारत का दोस्त

अपनी शायरी को लेकर विख्यात को चुके मुनव्वर राणा ने तालिबानियों का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान से लोग भाग रहे हैं, कोई कहीं से भी भाग सकता है। उन्होंने कहा कि यूपी के जो हालात हैं, यहां से भाग जाने को जी चाहता है।

मुनव्वर राणा ने कहा कि हमसे हिन्दू भी नाराज रहते हैं, मुसलमान भी नाराज रहते हैं। हम हिन्दुस्तानी प्रोपेगेंडा का जल्दी शिकार होते हैं। अफगानिस्तान ने हिन्दुस्तान को कभी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया लेकिन अफगानिस्तान, हिन्दुस्तान का सबसे अच्छा दोस्त रहा है।]

यह भी पढ़ें: अफगान की सत्ता मिलते ही तालिबान ने भारत को दिया बड़ा झटका, आयात पर लगाई रोक

मुनव्वर ने तालिबान का बचाव करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि इमरान खान अफगानिस्तान इसलिए डोरे डाल रहा है क्योंकि उसे मालूम है कि अफगानिस्तान, हिन्दुस्तान का दोस्त है। उन्होंने कहा कि आप तालिबानी क्यों कह रहे हैं, उन्हें अफगानी कहिये वहां एक नई हुकूमत वहां बनने जा रही है।