मुजासा मलिहाबाद स्थित चर्च द्वारा चलाया गया नशामुक्ति अभियान…

साल 2020 वैसे तो कोरोना काल में ही गुजर गया, लेकिन इस महामारी के बीच भी लोगों के मन में त्योहारों को लेकर उत्साह कम नहीं है। नवरात्रि, दिवाली और छठ पूजा के बाद अब क्रिसमस की धूम मचने वाली है। बेतहसदा फैलोशिप ट्रस्ट की ओर से मुजासा मलिहाबाद स्थित चर्च में क्रिसमस का महापर्व की तैयारियां तेजी से चल रही है।

इसी क्रम में नशामुक्ति अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें चर्च के फादर बिशप डॉक्टर आर सी सेत, विधायिका जय देवी ने लोगों को नशा मुक्ति अभियान के द्वारा लोगों को नशा को ना करने के लिए जागरूक किया।

यह भी पढ़ें: वास्तु के नियम में ये भूल पड़ सकती है भारी, पानी की तरह बह जायेगा पैसा

इस मौके पर करीब 500 लोगों ने परिवार के संग अच्छे समाज का निर्माण करने के लिए नशा न करने का संकल्प लिया। बाद में फादर बिशप डॉक्टर आर सी सेत ने प्रभु ईशू से प्रार्थना की और सभी से कोविड 19 का पालन करते हुये क्रिसमस पर्व को मनाने की लोगों से अपील की।