9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर कल होगा आंदोलन

लखनऊइप्सेफ के आह्वान पर लखनऊ में भी कल 9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर लखनऊ के हर कार्यालय में कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे तथा सभी संवर्गो के संघो के साथ परिषद द्वारा माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा । उक्त जानकारी आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष सुभाष श्रीवास्तव मंत्री संजय पांडे ने दी है ।

मुख्य कार्यक्रम बलरामपुर चिकित्सालय में अपराह्न 1:30 बजे से शुरू होगा जहां पर परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी, इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्षश्री वी पी मिश्र, विभिन्न संवर्गों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे । उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ता/ महंगाई राहत राशि की तीन किस्तो की घोषणा बिना बकाया भुगतान के की गई है, वहीं उत्तर प्रदेश में अभी तक महंगाई भत्ते की बहाली की घोषणा नही की गई जबकि जुलाई माह बीत गया, जिससे कर्मचारियों में निराशा व्याप्त है इस हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी का ध्यान आकृष्ट किया जाना आवश्यक है । साथ ही जनपद शाखा, और प्रत्येक सम्बद्ध संघ अपने पैड पर कल 9 अगस्त 2021 को माननीय प्रधानमंत्री जी, माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन भेजेंगे।