उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, दिवंगत नेताओं को दी गई श्रद्धांजलि

उत्तराखंड विधानसभा का पांच दिवसीय मानसून सत्र आज सोमवार से शुरू हो गया। सत्र के पहले दिन प्रारम्भ में दिवंगत सदस्यों को सदन में श्रद्धांजलि दी गई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेता प्रतिपक्ष रहीं इंदिरा हृदयेश, गंगोत्री के विधायक गोपाल रावत, हरिद्वार के पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार, पूर्व शिक्षा मंत्री नरेंद्र भंडारी, पूर्व विधायक बच्ची सिंह रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को भी श्रद्धांजलि दी गई। ज्ञातव्य है कि कल्याण सिंह के मुख्यमंत्री रहते उत्तराखंड भी उत्तर प्रदेश का ही अंग था।

राजीव नगर में टीकाकरण शुरू, मुख्यमंत्री धामी ने किया कोविड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन

सदन में सदस्यों ने कल्याण सिंह के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, यतिश्वरानंद, बंशीधर भगत, अरविंद पांडे, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, विधायक देशराज कर्णवाल, संजय गुप्ता, राजकुमार ठुकराल सहित अन्य सदस्यों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। धामी का बतौर मुख्यमंत्री यह पहला विधानसभा सत्र है। विपक्ष के रुख को देखते हुए सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं।