मॉनसून सत्र : गौरव गोगोई ने सदन में पेश किया अविश्वास प्रस्ताव, स्पीकर ने दी बहस की इजाजत, सदन दोपहर 2 बजे तक स्थगित

मॉनसून सत्र के पांचवें दिन, संसद में वातावरण गर्माई हुई है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच मणिपुर मुद्दे पर गतिरोध बढ़ा हुआ है। कांग्रेस और बीआरएस ने अलग-अलग सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। इसके परिणामस्वरूप, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इस अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा के लिए स्वीकृति दे दी है।

आपको बता दे, मणिपुर पर होने वाली चर्चा के लिए सदन में प्रधानमंत्री की मौजूदगी की मांग करने वाले विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच, लोकसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इस विवादित मुद्दे के चलते सदन की कार्यवाही ठप हो गई है।

यह भी पढ़े : मणिपुर हिंसा पर सत्यपाल का हमला, कहा- इस घटना पर अभी तक कार्रवाई न होना बेहद शर्म की बात है

जानकारी के मुताबिक, विपक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार करने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विशेष अनुमति दे दी है। इस प्रस्ताव को कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सदन में पेश किया था। स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की इजाजत दी है और उन्होंने विस्तृत चर्चा के लिए तारीख का एलान करने का वादा किया है। वे सभी दलों के नेताओं से मिलकर इस मुद्दे पर चर्चा की तिथि का निर्धारण करेंगे।

यह भी पढ़े : कैसे दे लड़कों को अच्छी परवरिश, अपने बेटों को बचपन से ही सिखाएं ये कुछ ख़ास आदतें