एक दिन की कस्टडी में भेजा गया मोहसिन अहमद, ISIS की गतिविधियों में शामिल होने का आरोप

स्वतंत्रता दिवस से पहले, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली में एक तलाशी अभियान शुरू किया और आईएसआईएस मॉड्यूल की गतिविधियों में कथित रूप से शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मोहसिन अहमद के रूप में हुई है।

बटला हाउस (Batla House) इलाके में रहनेवाले मोहसिन अहमद ISIS का संगिद्ध आतंकी है, जिसे जामिया के छात्रों की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। मोहसिन पर अफगानिस्तान और सीरिया में मौजूद अपने कमांडरों को क्रिप्टो करेंसी (Cryptocurrency)के जरिए पैसे भेजने का आरोप था। इसके साथ ही जामिया के छात्रों को ISIS की विचारधारा से प्रभावित करने का भी मोहसिन पर आरोप है। गिरफ्तारी के बाद मोहसिन को एनआईए की कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद अदालत ने मोहसिन को एक दिन की एनआईए की कस्टडी में भेज दिया है।

Fake News पर लगाम लगाने के लिए लिया भारत सरकार ने लिया बड़ा फैसला, सोशल मीडिया पर अब सभी के होंगे Account Verify

इस आतंकी का नाम मोहसिन अहमद बताया जा रहा है। यह क्रिप्टोकरेंसी की मदद से आतंकी फंडिंग करता था। एनआईए ने रविवार को 6 जगहों पर छापेमारी मारी की जिसके बाद उसे यह सफलता मिली है। एनआइए ने आइएसआइएस से जुड़े आतंकी को दिल्ली के बाटला हाउस से गिरफ्तार किया। आतंकी मोहसिन की गिरफ्तारी आइएसआइएस के लिए देश में फंड एकत्रित करने के आरोप में हुई है। मोहसिन यहां और विदेश से आइएसआइएस के लिए फंड इकट्ठा करता था और उसे क्रिप्टो करेंसी के जरिये सीरिया और आइएसआइएस के प्रभावित वाले अन्य अलग-अलग देशों में भेजा करता था।