मोदी ने कहा-उत्तराखंड का विकास, डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आने वाले पांच वर्ष उत्तराखंड को रजत जयंती की तरफ ले जाने वाले होंगे। ऐसा कोई लक्ष्य नहीं है जो उत्तराखंड हासिल ना कर सके। ऐसा कोई लक्ष्य नहीं जो इस देवभूमि में सिद्ध ना हो सके। प्रधानमंत्री आज यहां परेड मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपके पास धामी के नेतृत्व में युवा शक्ति भी है। हमारे पास अनुभवी नेताओं की टीम है, जो उत्तराखंड के उज्ज्वल भविष्य के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि जो देशभर में बिखर रहे हैं, वह उत्तराखंड को कैसे निखार सकते हैं। आपका विकास उत्तराखंड का डबल इंजन ही कर सकता है। उन्होंने होमस्टे के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि अब होम स्टे के कारण उत्तराखंड में होटलों की कमी नहीं है। अच्छी सुविधाओं के साथ घर में कुछ कमरे लोगों के ठहरने के लिए बनाए गए हैं, जो यात्रियों के रहने और पयर्टन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इसी तरह का परिवर्तन हम देश के हर एक कोने में लाना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ले कहा कि होम स्टे का प्रयोग उत्तराखंड के लोगों को काफी प्रभावी बना रहा है। कहा कि जब हमारी सरकार उन लोगों को निशुल्क घर बना कर देती है तो इससे उसके जीवन में बड़ा परिवर्तन आता है। गरीबों को निशुल्क ₹500000 की स्वास्थ्य सुविधा मिलती है। कोरोना में हमें उससे मुफ्त इलाज, मुफ्त राशन और विकास की ओर ले जाता है। अब विकास की लहर हम नहीं थके और अधिक विश्वास तथा संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे।

मुख्यमंत्री के रवाना किए जाने वाले विकास रथ से मिलेगी योजनाओं की जानकारी

मोदी ने कहा कि इसी विश्वास के साथ मैं आप सबका आभार प्रकट करता हूं। मैं देव देवभूमि में आया हूं। उन्होंने कविता में अपने पंक्तियां प्रस्तुत करते हुए कहा कि जहां कौन, वह संकल्प लिए जहां आप पर्वत गर्व सिखाते हैं, जहां ऊंचे नीचे सब रिश्ते, बस भक्ति के सुर में गाते हैं उस देव भूमि के ध्यान से ही मैं सदा धन्य हो जाता हूं है। भाग्य मेरा, सौभाग्य मेरा। मैं कोशिश करता हूं और धन्य धन्य हो जाता हूं।