मोदी ने नया आवास पाने वालों से की अपील, कहा- इस दीपावली घर में जलाएं दो-दो दिए

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को राजधानी लखनऊ में आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ के तहत तीन दिवसीय न्यू अर्बन इंडिया कानक्लेव का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने 75 बेहतरीन कामों की टेबल बुक का लोकार्पण किया और प्रधानमंत्री आवास योजना के 75 हजार लाभार्थियों को डिजिटल माध्यम से चाभी का हस्तांतरण किया। मोदी ने कुछ लाभार्थियों से संवाद भी किया।

महिलाओं को मिले 80 प्रतिशत से अधिक घर : मोदी

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने नया आवास पाने वाले लोगों से अपील की कि दिवाली पर वे सब अपने घर के बाहर दो-दो दीये अवश्य जलाएं। मोदी ने कहा कि इस साल दिवाली पर अयोध्या में साढ़े सात लाख दीयों को जलाया जाएगा। ऐसे समय पर यदि नया आवास पाने वाले नौ लाख लोग भी अपने घर के बाहर दो-दो दिए जलाएंगे तो भगवान राम खुश होंगे।

मोदी ने इस मौके पर कहा कि मुझे इस बात की खुशी होती है कि देश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो घर दिए जा रहे हैं, उनमें 80 प्रतिशत से अधिक में महिलाएं या फिर वह संयुक्त रूप से मालिक हैं। मोदी ने कहा कि मुझे यह भी बताया गया कि योगी सरकार ने तो महिलाओं के घरों से जुड़ा एक फैसला किया है। 10 लाख की कीमत तक के आवास की रजिस्ट्री कराने पर महिलाओं को दो प्रतिशत तक छूट दी जा रही है। योगी सरकार का यह प्रशंसनीय निर्णय है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 में देश ने हमें सेवा करने का अवसर दिया। मैं उत्तर प्रदेश का विशेष आभारी हूं। आपने मुझे देश की संसद में पहुंचाया। जब आपने हमको दायित्व दिया तो हमने उसे निभाने की पूरी कोशिश की। 2014 के पहले जो सरकार थी उसने देश में शहरी आवास योजनाओं के तहत सिर्फ 13 लाख मकान ही मंजूर किए थे। इसमें भी सिर्फ आठ लाख ही मकान बनाए गए थे। 2014 के बाद से हमारी सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत एक करोड़ से ज्यादा घरों के निर्माण की मंजूरी दी। कहां 13 लाख कहां एक करोड़ 13 लाख। इसमें 50 लाख से ज्यादा घर लोगों को सौंपा भी जा चुका है।

मोदी ने कहा कि पहले इतना छोटा मकान बनता था कि उसमें रहना दूभर हो जाता था। 2014 के बाद हमारी सरकार ने आवास नीति भी बनाई। तय किया गया कि 22 स्क्वायर मीटर से नीचे कोई भी घर नहीं बनेगा। पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजना शुरू किया। हमने घरों के डिजाइन से लेकर निर्माण तक की आजादी लाभार्थियों को सौंप दी है। उनकी मर्जी हो जैसी वैसा घर बनाएं।

विपक्षियों पर साधा निशाना

अपने संबोधन के दौरान विपक्षियों पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे यहां कुछ महानुभाव कहते रहे हैं कि हमने प्रधानमंत्री तो बना दिया लेकिन मोदी ने किया क्या ? मैं आपको आज ऐसी बात बताना चाहता हूं कि बड़े-बड़े विरोधी जो दिन-रात हमारा विरोध करने में ही ऊर्जा खपत करते हैं, वह मेरा यह भाषण सुनने के बाद टूट पड़ने वाले हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले की सरकारें गरीबों के लिए घर बनवाना ही नहीं चाहती थी। 2017 के पहले पीएम आवास योजना के तहत यूपी के लिए 18 हजार घरों की स्वीकृति दी गई, लेकिन यहां की तत्कालीन सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत 18 घर भी बनाकर नहीं दिए। उस समय जो लोग यूपी की सरकार चला रहे थे वे इस योजना में अड़ंगा डाल रहे थे। उनके कृत्य को यूपी के लोग कभी नहीं भूल सकते। मुझे संतुष्टि है कि योगी जी की सरकार आने के बाद शहरी गरीबों को नौ लाख घर बना कर दिए गए हैं। शहर के 14 लाख आवास निर्माण की प्रक्रिया में हैं। उन आवासों में बिजली, पानी भी मिल रहा है।

उप्र के विकास में सहायक सिद्ध हो रहीं केंद्र की योजनाएं : योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष प्रदेश की विकास योजनाओं को रखा। अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और प्रधानमंत्री से कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं उत्तर प्रदेश के विकास में बहुत सहायक सिद्ध हो रही हैं। जबसे उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, तब से केंद्र की योजनाओं को और गति मिली है।

मोदी के नेतृत्व में देश विकास को लेकर रच रहा इतिहास : राजनाथ

कार्यक्रम में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा कानक्लेव में शामिल केन्द्रीय मंत्रियों एवं देश के अन्य राज्यों के शहरी विकास मंत्रियों का स्वागत किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि यह कानक्लेव देश और प्रदेश के शहरों के विकास में नया आयाम लिखेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के विकास को लेकर मिशन मोड में काम कर रहे हैं। मुझे भरोसा ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि उनका स्वप्न साकार जरूर होगा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में शहरों का समग्र विकास हो रहा है। गुजरात में मुख्यमंत्री रहते हुए भी उन्होंने शहरों का विकास किया था। भूकंप के बाद सूरत जैसे शहर की सूरत बदलने में मोदी की महती भूमिका रही है।

हरदीप पुरी ने की योगी सरकार की सराहना

इसके पूर्व केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार आने के बाद से तेजी से विकास हो रहा है। एयर कनेक्टिविटी 2014 से पहले राज्य में केवल चार एयरपोर्ट थे। भाजपा सरकार आने के बाद उत्तर प्रदेश में आठ एयरपोर्ट चल रहे हैं। कुशीनगर का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा एकदम से तैयार है। अयोध्या में भी एयरपोर्ट बनाने के लिए काम करना है। भूमि अधिग्रहण का कार्य किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश ही नहीं देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कनेक्टिविटी की जा रही है। उत्तर प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए दो हजार करोड़ रुपए की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है।

पूर्ववर्ती सपा सरकार पर प्रहार करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मात्र 20 हजार मकान बने थे, लेकिन मुख्यमंत्री योगी ने इस आकड़े को 20 लाख तक पहुंचा दिया।

तीन दिन शहरों के नए स्वरूप पर होगा मंथन

प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व में ‘अमृत महोत्सव’ के तहत तीन दिवसीय न्यू अर्बन इंडिया कानक्लेव का उद्घाटन किया। देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में उन्होंने आज 4737 करोड़ रुपये की 75 शहरी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने 75 बेहतरीन कामों की टेबल बुक का लोकार्पण किया और प्रधानमंत्री आवास योजना के 75 हजार लाभार्थियों को डिजिटल माध्यम से चाभी का हस्तांतरण किया।

साथ ही प्रदेश के स्मार्ट सिटीज के लिए 75 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करने से पहले प्रधानमंत्री वहां लगे अर्बन कानक्लेव प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में लगे सभी स्टाल का एक-एक करके उन्होंने बारीकी से अवलोकन किया और अधिकारियों से उसके संबंध में जानकारी ली।

तीन दिवसीय इस भव्य आयोजन में शहरों के नये स्वरूप पर मंथन होगा। हाउसिंग की 75 सर्वश्रेष्ठ तकनीक और प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में करीब एक दर्जन राज्यों के शहरी विकास मंत्री एवं अन्य प्रतिनिधि भागीदारी कर रहे हैं। आजादी का अमृत महोत्सव पर आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम आज से शुरू होकर सात अक्टूबर तक चलेगा।