बंगाल चुनाव में रोड शो करना मिथुन चक्रवर्ती को पड़ा भारी, उठाना पड़ा भारी खामियाजा

पश्चिम बंगाल में जारी विधानसभा चुनाव पर कोरोना महामारी का साया बहुत तेजी से मंडराता नजर आ रहा है। सूबे में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों में बीच बीजेपी में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की तबियत भी खराब हो गई है। बताया जा रहा है कि उनके सेहत बिगड़ने की असली वजह उनके द्वारा लातार की जा रही चुनावी रैलियां है। बीते रविवार को भी उन्होंने एक रोड शो में हिस्सा लिया था, जिसके दौरान अचानक उनकी सेहत बिगड़ गई थी।

मिथुन चक्रवर्ती को अस्पताल में किया गया भर्ती

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को उत्तर बंगाल के रायगंज में मिथुन चक्रवर्ती ने रोड शो की थी। उन्होंने सुबह से ही कई अन्य कार्यक्रमों में शिरकत की थी और रोड शो के साथ-साथ मीटिंग आदि भी किए थे। उसके बाद मालदा के हबीबपुर में जब रोड शो चल रहा था तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। उन्होंने पार्टी नेतृत्व को बता दिया था कि सेहत बिगड़ रही है इसलिए बाद के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे। रायगंज में छह किलोमीटर रोड शो में मिथुन शामिल हुए थे। जैसे ही उन्होंने तबीयत खराब होने की जानकारी दी थी, उसके बाद रोड शो रोक दिया गया था और उन्हें पास के हेलीपैड पर लाया गया था। वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए उन्हें कोलकाता पहुंचाया गया है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने की आपातकाल घोषित करने की मांग, चुनाव आयोग से की बड़ी अपील

सोमवार को मिथुन के परिजनों ने बताया है कि चिकित्सकों ने उनकी सेहत जांची है। फिलहाल वह किसी भी कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगे। उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। हालांकि उन्हें क्या हुआ है इस बारे में पार्टी या परिजनों ने अभीतक कुछ नहीं बताया है। इससे मिथुन चक्रवर्ती के प्रशंसकों में चिंता है।