मुस्लिम को पीटकर लगवाए जय श्रीराम के नारे, अल्पसंख्यक आयोग ने पुलिस से मांगा जवाब

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मुस्लिम युवक की पिटाई के वीडियो को लेकर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग काफी सख्त नजर आ रहा है। दरअसल, इस वीडियो के खिलाफ कदम उठाते हुए उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले में अल्पसंख्यक आयोग ने उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के पुलिस आयुक्त को नोटिस थमाई है। आयोग ने पुलिस अधिकारी से इस मामले के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

अल्पसंख्यक आयोग ने पुलिस आयुक्त से पूछे सवाल

अल्पसंख्यक आयोग की निदेशक ए धनलक्ष्मी ने शुक्रवार को कानपुर के पुलिस आयुक्त को नोटिस भेजकर पूरी घटना और उसके बाद की कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही आयोग ने यह भी पूछा है कि इस घटना में कितने लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनके खिलाफ किस धारा में कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस को मिली कामयाबी, हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद

पुलिस आयुक्त को भेजे नोटिस में अल्पसंख्यक आयोग ने यह भी पूछा है कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसकी रोकथाम के लिए क्या उपाय किए गए हैं।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में 45 वर्षीय असरार अहमद को कुछ व्यक्तियों द्वारा पीटते और उससे ‘जय श्री राम’ का नारा लगवाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में अहमद की नाबालिग बेटी अपने पिता को बचाने का प्रयास करते हुए और रोते हुए हमलावरों से पिता को नहीं पीटने की गुहार लगाते हुए दिख रही है। आयोग ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए कानपुर के पुलिस आयुक्त से रिपोर्ट मांगी है।