दुनियाभर में योग का डंका, सीएम योगी समेत मंत्रियों और नेताओं ने किया योगा

भारत समेत पूरे विश्व में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 मनाया जा रहा है. योग दिवस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अमेरिका से देशवासियों बड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि भारत के आह्वान पर दुनिया के 180 देशों का एक साथ आना ऐतिहासिक है. भारतीय समयानुसार आज शाम 5.30 बजे पीएम मोदी यूएन के मुख्यालय में योग के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. भारत में योग दिवस को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्रियों और नेताओं ने योग किया है. योग करते हुए वीडियो भी सामने आए हैं.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और योग गुरु रामदेव ने हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग समारोह में हिस्सा लिया और योग किया.

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हमीरपुर में भाग लेकर योग किया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में योग किया. इस दौरान उनके साथ भोजपुरी स्टार और गोरखपुर के सांसद रवि किशन भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री से मिलकर बोले एलोन मस्क- ‘मैं हूं मोदी का फैन’, भारत में निवेश पर की ये बात

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आईएनएस विक्रांत पर योग किया.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जी-20 प्रतिनिधियों ने मुंबई के सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय में शिरकत की और योग किया.