सामने आया तालिबान का आतंकी चेहरा, मंत्री ने आत्मघाती हमलावरों को लेकर किया बड़ा ऐलान

अफगानिस्तान की सत्ता हासिल करने के दो महीने बाद से ही तालिबान का आतंकी चेहरा सामने आने लगा है। दरअसल, तालिबान ने उन आत्मघाती हमलावरों के परिवार वालों के लिए कदम बढाया है, जिन्होंने खुद को खत्मकर अफगानी और अमेरिकी सेना पर हमला किया था। तालिबान ने ऐसे आत्मघाती हमलावरों को इस्लाम और अपने देश का हीरो करार दिया है। तालिबान ने इन हमलावरों के परिवार वालों को जमीन और आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।

तालिबान ने आतंरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ने किया ट्वीट

तालिबान के आतंरिक मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खोस्ती ने ट्वीट कर बताया कि कार्यकारी आंतरिक मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी ने दर्जनों आत्मघाती हमलावरों के परिवारों को इनाम देने का ऐलान किया है। खोस्ती ने ट्वीट कर बताया कि हक्कानी ने आत्मघाती हमलों में मारे गए लड़ाकों को ‘शहीद और फिदायीन’ बताते हुए उनकी तारीफ की है।

हक्कानी ने आत्मघाती हमलावरों को इस्लाम और देश के लिए हीरो’ भी बताया। सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान हक्कानी ने हमलावरों के परिवारों से मुलाकात की, उन्हें 10 हजार अफगानी (112 डॉलर) दिए और जमीन देने का वादा भी किया। खोस्ती ने कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं जिसमें हक्कानी परिजनों से मिलता दिख रहा है।

यह भी पढ़ें: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर किया तगड़ा पलटवार, राहुल गांधी को बताया ड्रग एडिक्ट

वहीं, इस मामले पर अफगानिस्तान की नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट के विदेश संबंधों के प्रमुख अली मैसम नजारी ने ट्वीट कर कहा, सिराज हक्कानी ने आत्मघाती हमलावरों की तारीफ की, जिन्होंने पिछले 20 साल में हजारों अफगान नागरिकों की जान ली। और क्या सबूत चाहिए कि तालिबान एक आतंकी संगठन है जो एक ऐसी सरकार बनाने में असमर्थ है जो अफगान के नागरिकों का प्रतिनिधित्व कर सके।