पीएम मोदी के महबूब निकले महबूबा के सांसद, पीडीपी मुखिया को दिया तगड़ा झटका

भले ही पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) मुखिया महबूबा मुफ्ती लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ हमला करती रहती हैं, लेकिन उनकी पार्टी के एक सांसद ने प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ़ की है। दरअसल, पीडीपी के राज्यसभा सांसद मीर मोहम्मद फ़ैयाज ने बुधवार को राज्यसभा में पीएम मोदी की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने यह तारीफ़ 8 मिनट के विदाई भाषण के दौरान की।

सांसद ने कहा- पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर को दिया बहुत कुछ

प्रधानमंत्री की तारीफ़ करते हुए पीडीपी सांसद ने कहा कि केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार के विभिन्न मंत्री हमेशा जम्मू-कश्मीर के लोगों की मदद करने में आगे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब मैं नगरपालिका समिति का अध्यक्ष था, तो हमें प्रति वर्ष (धन के रूप में) पांच लाख रुपये मिलते थे। आज, लोग कहते हैं कि उन्हें पांच करोड़ रुपये मिलते हैं।

पीडीपी सांसद ने कहा कि जो भी अच्छा किया गया है, उसे बताया जाना चाहिए। ऐसा ही कुछ घरेलू गैस सिलेंडर के मामले में हुआ था। महिलाएं जंगलों से लकड़ी लाती थीं लेकिन आज उनके पास गैस सिलेंडर है।’

पीडीपी सांसद ने कहा कि सरकार के विभिन्न मंत्रियों जैसे पीयूष गोयल, अरुण जेटली, जेपी नड्डा, जितेंद्र सिंह ने हमेशा कश्मीरियों की मांगों को पूरा किया। उन्होंने कहा कि जिस भी परेशानी का सामना करना पड़ा, वह नौकरशाही की वजह से थी, मंत्रियों की वजह से नहीं।

राज्यसभा में जब पीडीपी सांसद पीएम मोदी की तारीफ़ कर रहे थे, तभ मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोनों लोग राज्यसभा में मौजूद थे। सांसद मीर मोहम्मद फ़ैयाज का कार्यकाल अगले हफ्ते खत्म हो रहा है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का शब्द बना कांग्रेस का हथियार, अब चिदंबरम ने कर दिया बड़ा हमला

आपको बता दें कि पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती लगातार मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अख्तियार किये हुए हैं और जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए आवाज बुलंद कर रही हैं। वर्ष 2019 में मोदी सरकार ने धारा 370 ख़त्म कर जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य को समाप्त कर दिया था। इस दौरान पीडीपी मुखिया महबूबा को 14 महीनों तक नजरबन्द भी किया गया था।